ढोलबज्जा : कदवा ओपी थाना अंतर्गत बाबा विशु राउत पुल के संपर्क पथ पर परासपुर चौक के समीप रविवार की शाम करीब 6:30 बजे खड़े ट्रक से बचने के प्रयास में एक बाइक सड़क के डिवाइटर से टकरा कर पलट गयी. उसपर सवार सहरसा जिले के काशनगर थाना अंतर्गत शिवपुर गांव निवासी वकील मंडल के पुत्र अमन कुमार उर्फ हग्गन व उसकी पत्नी कंचन देवी घायल हो गयी.
Advertisement
ट्रक से बचने में डिवाइडर से टकरायी बाइक, दंपती जख्मी
ढोलबज्जा : कदवा ओपी थाना अंतर्गत बाबा विशु राउत पुल के संपर्क पथ पर परासपुर चौक के समीप रविवार की शाम करीब 6:30 बजे खड़े ट्रक से बचने के प्रयास में एक बाइक सड़क के डिवाइटर से टकरा कर पलट गयी. उसपर सवार सहरसा जिले के काशनगर थाना अंतर्गत शिवपुर गांव निवासी वकील मंडल के […]
अमन के सिर में और उसकी पत्नी को दायें हाथ में चोट आयी है. अमन पत्नी को लेकर अपने गांव से पत्नी को लेकर भटगामा जीरोमाइल के रास्ते अपनी ससुराल सधुआ चापर जा रहा था. हादसे के बाद कदवा ओपी के गश्ती दल ने दोनों को अनुमंडलीय अस्पताल भेजा.
ऑटो को पीछे से तेज रफ्तार कार ने ठोका : उधर खैरपुर के समीप फोरलेन सड़क पर ढोलबज्जा दियारा निवासी धर्मेंद्र कुमार के मकई लदे टेंपो को पीछे से तेज रफ्तार कार ने ठोकर मार दी. टेंपो का चालक बाल-बाल बच गया. वहीं कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. स्थानीय लोगों ने दोनों में सुलह करायी.
ट्रक ने टेंपो को मारा धक्का, तीन घायल : नवगछिया . थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर बस स्टैंड के आगे ट्रक के धक्के से ऑटो पर सवार कटिहार के फलका के तीन लोग जख्मी हो गये.
घायल सालेपुर निवासी मो रिजवान, मो शमसुल, मो मंजर आलम को लोगों ने अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. रिजवान की हालत गंभीर देख उसे मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया.तीनों फलका से नवगछिया बाजार खरीदारी करने आया था. बाजार करने के बाद वे ऑटो से लौट रहे थे.
मोटरसाइकिल के धक्के से बालक जख्मी
जगदीशपुर : थाना क्षेत्र के पुरैनी बाजार पर रविवार की शाम करीब पांच बजे एक बाईक के धक्के से अलकमर खरादी मोहल्ला निवासी मो शाहीन का सात वर्षीय बेटा जख्मी हो गया. उसे भागलपुर की एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. बाइक पर सवार कटिहार के चंदन केसरी व अमित कुमार बासुकीनाथ से पूजा कर घर लौट रहे थे. पुरैनी बाजार के समीप अचानक बच्चा बाइक की चपेट में आ गया. हादसे के बाद बाद दोनों बाइक सवारों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया.
हालांकि मोहल्ले के कुछ लोगों ने उन्हें भीड़ से बचा कर निकाल लिया और पुलिस के संरक्षण में दे दिया. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने काफी देर तक पुलिस वाहन को घेरे रखा. बाद में डीएसपी लाॅ एंड ऑर्डर नेशार अहमद शाह पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझा कर शांत कराया और दोनों बाइक सवारों को थाना ले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement