भागलपुर: नवगछिया जीरो माइल से भागलपुर जीरो माइल तक विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ की जजर्र स्थिति पर उप विकास आयुक्त ( डीडीसी) डॉ चंद्रशेखर सिंह ने नाराजगी जतायी. छह माह पूर्व ही संवेदक को कार्य आवंटित होने के बाद भी अब तक उस पर कार्य शुरू नहीं होने पर उन्होंने पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता को फटकार लगायी व तत्काल निर्माण कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया. वह मंगलवार को सभी तकनीकी पदाधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक कर रहे थे.
डीडीसी डॉ सिंह ने कहा कि यदि समय पर कार्य शुरू हो गया होता, तो अभी विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ की स्थिति इतनी जजर्र नहीं होती. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि बरसात का मौसम होने के कारण सड़क पर अलकतरा का कार्य नहीं हो सकता है. डीडीसी ने कहा कि बारिश के कारण अलकतरा का कार्य नहीं हो सकता, लेकिन बारिश के दिनों में रोड के बेस बनाने का कार्य हो सकता है.
उन्होंने हिदायत दी कि गड्ढों को भर कर सड़क का बेस अभी ही तैयार कर लिया जाये और बारिश खत्म होते ही उसकी पीचिंग करा दी जाये. उन्होंने इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से कराने का निर्देश दिया. समीक्षा में बताया गया कि शाहकुंड-असरगंज रोड पर एक पुलिया ध्वस्त हो गयी है, इस कारण आवागमन ठप है. उन्होंने कार्यपालक अभियंता को तुरंत इसका प्राक्कलन बना कर विभाग को भेजने व स्वीकृति लेकर कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया.
जगदीशपुर अंचल के कमालचक स्थित पुल का पहुंच पथ नहीं बनने का कारण विवाद बताया है. उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति ने बिहार सरकार की जमीन को अपने नाम से बंदोबस्ती करा लिया है. अपर समाहर्ता न्यायालय में यह मामला विचाराधीन है. डीडीसी डॉ सिंह ने संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता को जल्द से जल्द मामला को निष्पादित कराने का निर्देश देते हुए पहुंच पथ का निर्माण शुरू कराने को कहा, ताकि पुल की उपयोगिता साबित हो सके. उन्होंने अन्य विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की और सभी योजनाओं को समय पर पूर्ण कराने का निर्देश दिया. बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी जितेंद्र प्रसाद साह सहित सभी तकनीकी विभाग के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे.