भागलपुर: तिलकामांझी थाना में पूछताछ के लिए लाये गये शातिर चोर सह हनुमान पथ तिलकामांझी निवासी महेश यादव बुधवार की सुबह शौच करने का बहाना बना पुलिस हिरासत से भाग गया. थाना में साक्षर सिपाही के पद पर स्थापित रामा शंकर सिंह ने चोर के खिलाफ धक्का मार कर भागने की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
आवेदन में कहा कि मंगलवार को पूछताछ के लिए महेश यादव को बरारी थाना से तिलकामांझी थाना लाया गया था. थाना में पूछताछ में देर रात हो गयी. सुरक्षा के मद्देनजर चोर को हाजत में रखा गया. बुधवार की सुबह 6.30 बजे महेश ने शौचालय की बात थाना के सिपाही से की.
उसे थाना स्थित शौचालय ले जाया जा रहा था, तभी महेश ने सुरक्षा में लगे सिपाही को धक्का देकर थाना से फरार हो गया. थानाध्यक्ष जहांगीर आलम ने बताया कि महेश की गिरफ्तारी के लिए तिलकामांझी थाना की पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. महेश शातिर चोर के साथ -साथ कई आपराधिक मामलों में भी वांछित है. कई कांडों में वह जेल भी काट चुका है.
भूमि विवाद में सगे भाई को पीटा
अमडंडा थाना क्षेत्र के बोड़ा गांव में बुधवार की सुबह भूमि विवाद में किशन देव ठाकुर, पत्नी जमाला देवी और पुत्र आशीष ठाकुर को सगे भाई गयाधर ठाकुर, काली ठाकुर, बजरंगी ठाकुर व दुर्गी ठाकुर ने लोहे के रड व लाठी से प्रहार कर घायल कर दिया.
घटना में पति,पत्नी व पुत्र को गंभीर चोट लगी है. उक्त लोगों का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है. पीड़ित किशन देव ने बताया कि जमीन का कुछ हिस्सा उसके नाम का है, लेकिन भाई जमीन कर कब्जा कर लिया है. इस बात को लेकर पूर्व में भी भाइयों के बीच झगड़ा हुआ था. घटना के दिन भाई के परिवार के लोग घर में घुस कर मारपीट करने लगे. इस मामले में उक्त लोगों के खिलाफ थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी है.