भागलपुर : पेयजल संकट से परेशान वार्ड 41 के हुसैनबाद, अंबे रोड, वार्ड 45 के काजीचक, बाल्टी कारखाना के सैकड़ों लोगों ने सोमवार को एकजुट होकर बौंसी-हंसडीहा मार्ग को डेढ़ घंटे तक जाम रखा. लोगों ने सड़क के बीच में आगजनी की और आवागमन को पूरी तरह बाधित कर दिया. इससे नगर निगम की ओर […]
भागलपुर : पेयजल संकट से परेशान वार्ड 41 के हुसैनबाद, अंबे रोड, वार्ड 45 के काजीचक, बाल्टी कारखाना के सैकड़ों लोगों ने सोमवार को एकजुट होकर बौंसी-हंसडीहा मार्ग को डेढ़ घंटे तक जाम रखा. लोगों ने सड़क के बीच में आगजनी की और आवागमन को पूरी तरह बाधित कर दिया.
इससे नगर निगम की ओर फिर एक बार जलापूर्ति की कमान संभालने के बाद जलापूर्ति करने का दावा दोपहर तक फेल हो गया. सुबह 9 से 10:30 बजे तक सड़क पर जाम लगाया. इस दौरान लोगों ने टायर जलाकर जमकर नारेबाजी की. आक्रोशित लोगों ने साइड से साइकिल सवार लोगों को भी आने-जाने से भी रोक दिया.
मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर ने दिया आश्वासन, तब माने: घटना की सूचना पाकर मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर बाल्टी कारखाना चौक स्थित जाम स्थल पर पहुंचे और लोगों की समस्याएं सुनीं. इसके बाद प्रशासनिक पदाधिकारी से बात कर उनकी समस्या को हल कराने का आश्वासन दिया. इस दौरान दोनों ही ओर करीब डेढ़ घंटे तक जाम लगा रहा.
डिप्टी मेयर ने दिया आश्वासन: डिप्टी मेयर राजेश वर्मा घटना के बाद मौके पर पहुंचे. वार्ड 45 के लोगों की समस्याओं से अवगत हुए. उन्होंने बताया कि नगर निगम की ओर से 51 प्याऊ का टेंडर हो चुका है. शीघ्र ही निर्माण शुरू होगा.