28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश से कीचड़ में धंसा मोटर, 12 वार्डों की जलापूर्ति फिर बाधित

भागलपुर : गुरुवार की रात तेज आंधी और बारिश में बरारी वाटर वर्क्स की एक से 12 वार्ड में होने वाली जलापूर्ति व्यवस्था बंद हो गयी थी. पिप्पली धाम गंगा घाट किनारे से तीन मोटर से चैनल द्वारा इंटकवेल तक पानी आना बंद हो गया था. तीनों मोटर में गाद भर गया था. यह व्यवस्था […]

भागलपुर : गुरुवार की रात तेज आंधी और बारिश में बरारी वाटर वर्क्स की एक से 12 वार्ड में होने वाली जलापूर्ति व्यवस्था बंद हो गयी थी. पिप्पली धाम गंगा घाट किनारे से तीन मोटर से चैनल द्वारा इंटकवेल तक पानी आना बंद हो गया था. तीनों मोटर में गाद भर गया था. यह व्यवस्था दुरुस्त भी नहीं हुई कि रविवार को सुबह साढ़े तीन बजे के करीब आंधी के साथ तेज बारिश के कारण तीनों मोटर पूरी तरह बंद हो गया.

फिर तीनों मोटर पर मिट्टी की परत जम गयी. इससे रविवार की सुबह से ही जलापूर्ति व्यवस्था ठप है. जलापूर्ति व्यवस्था संभाल रही एजेंसी पैन इंडिया भी चैन से है. दूसरी ओर पब्लिक पानी के लिए बेचैन है.
वाटर वर्क्स का चारों पोखर खाली पड़ा है, जिससे टैंकर से भी जलापूर्ति नहीं हो पायी. कुछ टैंकर में पानी भरा था, जिससे कुछ जगह पानी भेजा गया. वहीं, निगम गोदाम के बाेरिंग के बीस एचपी का वीटी मोटर खराब होने के कारण साढ़े सात एचपी का मोटर लगा दिया है, लेकिन पानी का टैंकर नहीं भर रहा है.
वहीं, वार्ड 21 में एक सप्ताह से जलापूर्ति नहीं हो रही है. रविवार को पार्षद संजय कुमार सिन्हा ने एक टैंकर से पानी से पानी की व्यवस्था कराया. उन्होंने बताया कि वार्ड में पानी का गंभीर संकट है. एक सप्ताह से पानी नहीं आ रहा है.
चैन में ‘पैन इंडिया’, पब्लिक बेचैन
निगम गोदाम का बोरिंग का मोटर ठीक नहीं, बुधवार तक लगने की संभावना
शहर में जलापूर्ति के लिए हाहाकार, वार्ड 21 में एक सप्ताह से पानी नहीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें