कमिश्नर के निर्देश पर क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी व अपर समाहर्ता (राजस्व) की टीम का गठन
टीम के सदस्यों को मानक के आधार पर मामले की जांच करके जल्द रिपोर्ट देने का दिया टास्क
भागलपुर : कमिश्नर वंदना किनी ने आर्किटेक्ट नियुक्ति व सम्राट अशोक भवन मामले को लेकर जांच का निर्देश दिया है. कमिश्नर के निर्देश पर क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी एसएम कैसर सुलतान तथा अपर समाहर्ता (राजस्व) राजेश झा राजा की टीम गठित की गयी है.इस जांच टीम को मानक के आधार पर उक्त मामलों की जांच रिपोर्ट सौंपनी है.
उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने पर ही आगे की कार्रवाई तय होगी. इससे पहले पूर्व कमिश्नर राजेश कुमार ने भी सम्राट अशोक भवन के निर्माण सामग्री की गुणवत्ता जांच को लेकर डीएम प्रणव कुमार को निर्देश दिया था. उस समय डीएम के निर्देश पर एडीएम राजेश झा राजा ने मौके पर जाकर टेंडर फाइल को खंगाला था. वहीं निर्माण सामग्री की गणुवत्ता की जांच की थी.
सम्राट अशोक भवन निर्माण : छाेटी खंजरपुर के रहनेवाले चंदन कुमार सिंह को नगर निगम से सूचना मिली कि सम्राट अशोक भवन निर्माण एजेंसी से एकरारनामा में 3.75 प्रतिशत एडिशनल परफॉरमेंस गांरटी के रूप में नहीं ली गयी. अग्रधन की राशि टीडी व एनएससी के रूप में 800000 रुपये है.
वहीं पथ निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख सह अपर आयुक्त के पत्रांक 337(E) दिनांक 17.8.10 के अनुसार एकरारनामा के समय एडिशनल परफॉरमेंस गांरटी देना होगा. फिर भी सम्राट अशोक भवन निर्माण कार्य में नगर आयुक्त संवेदक से यह गारंटी नहीं ली. इस बारे में प्रमंडलीय आयुक्त से शिकायत की गयी.