भागलपुर : एसिड अटैक की शिकार बनी बेटी को रविवार को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी से सफदरगंज अस्पताल दिल्ली रेफर किया गया. सुरक्षित और जल्द से जल्द अस्पताल में ले जाने के लिए जिला प्रशासन ने एयर एंबुलेंस की व्यवस्था कर रखी थी. देर रात में ही उसे अस्पताल में एडमिट करवा दिया गया.
Advertisement
एयर एंबुलेंस से एसिड अटैक पीड़िता सफदरगंज पहुंची
भागलपुर : एसिड अटैक की शिकार बनी बेटी को रविवार को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी से सफदरगंज अस्पताल दिल्ली रेफर किया गया. सुरक्षित और जल्द से जल्द अस्पताल में ले जाने के लिए जिला प्रशासन ने एयर एंबुलेंस की व्यवस्था कर रखी थी. देर रात में ही उसे अस्पताल में एडमिट करवा दिया गया. […]
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि बेहतर इलाज के लिए देश में सफदरगंज से बेहतर बर्न यूनिट कहीं नहीं है. ऐसे में सरकारी स्तर पर यह व्यवस्था की गयी है. इससे पीड़िता जल्द से जल्द ठीक होकर घर वापस आ जाये. इस कार्य के लिए दो अधिकारी को भी वहां पहले भेजा जा चुका है. इनकी देख-रेख में सारी सुविधा मुहैया करायी जा रही है. वहीं, सफदरगंज अस्पताल में पीड़िता को सारी सुविधा मिले इसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है.
परिजनों को किसी तरह की परेशानी न हो, यह जिला प्रशासन का प्रयास है.
वाराणसी में पीड़िता की हालत बिगड़ने लगी थी. चिकित्सक का प्रयास लगातार विफल हो रहा था. इसके बाद उसे सफदरगंज अस्पताल रेफर किया गया. पीड़िता के परिवार में उसकी सलामती के लिए लगातार पूजा-पाठ का दौर आरंभ हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement