बांका व भागलपुर में हुई सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा
विपक्षी को काम से मतलब नहीं, करते हैं सिर्फ जुबानी जंग
कुछ लोग सत्ता में धन अर्जित करने के लोभ से आये
बांका/भागलपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को बांका के अमरपुर सिहुड़ी मोड़ के समीप बलुआचक चक मैदान व रजौन हाइस्कूल के मैदान व तीसरी सभा जगदीशपुर (भागलपुर) हाइस्कूल के मैदान में सभाएं कीं. इस मौके पर सीएम ने कहा कि विपक्ष केवल जुबानी जंग में हैं. ऐसे शब्दों का प्रयोग हो रहा है, जो काफी चिंतनीय हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की इज्जत व प्रतिष्ठता बढ़ायी है. नीतीश ने कहा कि अब सूबे में खाद की किल्लत नहीं होगी.
बरौनी में खाद का उत्पादन होगा और यहां से दूसरे राज्य के किसान भी लाभ उठायेंगे. साथ ही कहा कि हमने कभी किसी को अपशब्द नहीं कहा. लेकिन विपक्षी सोशल मीडिया पर अपशब्द लिखते और बोलते भी हैं.
बिना किसी का नाम लेते हुए कहा कि हमारा मकसद समाजसेवा का है और उनका उद्देश्य सत्ता पाना और फिर मेवा खाना है. सीएम ने कहा कि बांका में उन्नयन के तहत जो स्मार्ट क्लास दिया जा रहा है. वह काफी विकसित प्रणाली है. बांका से शुरू इस अभियान को पूरे राज्य में लागू किया जायेगा.