भागलपुर: नगर आयुक्त के निर्देश पर मंगलवार को शहर से अवैध होर्डिग व बैनर हटाने का अभियान शुरू किया गया.
अभियान के तहत सबसे पहले नगर निगम कार्यालय के सामने से घुरनपीर बाबा होते हुए एसबीआइ मेन ब्रांच तक सड़क किनारे होर्डिग व बैनर हटाया गया. होर्डिग व बैनर हटाने के लिए जेसीबी व ट्रैक्टर की व्यवस्था की गयी थी.
नगर सचिव दिनेश राम ने बताया कि बुधवार को भी सड़क किनारे से होर्डिग व बैनर हटाया जायेगा. इसमें नगर निगम के कर्मियों की मदद ली जा रही है.