भागलपुर में चेकिंग के दौरान पकड़ा, कागजात नहीं दिखा पाये ठेकेदार
भागलपुर : जीरोमाइल पुलिस ने शनिवार दोपहर सघन वाहन चेकिंग के दौरान हवाई अड्डा गोपालपुर मोड़ के पास से ठेकेदार की गाड़ी से 1.80 लाख रुपये जब्त कर लिये. आदमपुर के रहने वाले ठेकेदार महेंद्र तिवारी से पैसों से संबंधित कागजात मांगने पर, वे कागजात नहीं दिखा पाये.
इसके बाद जीरोमाइल थानाध्यक्ष ने चुनाव के दौरान कार्रवाई के लिए गठित एसएसटी टीम को बुलाकर जांच करायी. पैसे जब्त करने के बाद ठेकेदार और उनकी गाड़ी को छोड़ दिया गया.
जीरोमाइल थानाध्यक्ष राज रतन ने बताया कि शनिवार दोपहर वह एसएसपी के निर्देश पर गोपालपुर मोड़ पर आरपीएसएफ के साथ वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे. इसमें बाइक, टेंपो, कार आदि सभी वाहनों को चेक किया जा रहा था. इसी दौरान एक कार को रोककर जब उसकी तलाशी ली गयी, तो बैग में 1.80 लाख रुपये नकद मिले. पैसों को ले जाने की वजह और उससे संबंधित कागजात की मांग की गयी. ठेकेदार ने इस संबंध में कोई ठोस जानकारी नहीं दे पाये.
ठेकेदार ने कहा, बैंक से निकाले थे ढाई लाख, 70 हजार कहां खर्च किये, नहीं दे पाये हिसाब
बता दें कि नियमानुसार आचार संहिता के दौरान 50 हजार रुपये से अधिक नकद रुपये के लेन-देन और उसे साथ में लेकर घूमने पर संबंधित कागजात को भी साथ में रखना अनिवार्य है. ठेकेदार के पास से 1.80 लाख रुपये बरामद किये जाने के बाद जब एसएसटी ने उनसे पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि ठेकेदारी के काम से ही शनिवार को बैंक से ढाई लाख रुपये निकाले थे.
इस संबंध में जब उनसे पूछा गया कि 70 हजार रुपये उन्होंने कहां खर्च किये, तो वे इसका कोई ठोस जवाब नहीं दे पाये. मामले में उनसे बैंक की निकासी स्लिप और पासबुक अपडेट की भी मांग की गयी. इस पर भी वे कोई ठोस कागजात नहीं दिखा पाये. इसके बाद एसएसटी टीम ने इस बात की सूचना चुनाव आयोग को दी और पैसे जब्त कर लिये.