भागलपुर : शुक्रवार की रात शहर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने प्रेस वार्ता में कहा कि बेरोजगारी हटाओ-आरक्षण बढ़ाओ सभा में युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. देश व राज्य में केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ लोगों में नाराजगी है. चालीस साल बाद बेरोजगारी को लेकर एेसा देखने को मिल रहा है.
डिग्री लेकर भी युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. एमए, पीएचइडी की डिग्री लेकर भी रोजगार नहीं मिल रहा है. 2014 में युवाओं को उम्मीद थी कि बेराजगारी हटेगी और युवाओं ने वोट दिया. लेकिन हर साल दो करोड़ नौकरी देने की बात करने वाली केंद्र सरकार ने युवाओं को रोजगार ताे नहीं दिया, सिर्फ बेरोजगारी दी. बिहार में सबसे ज्यादा युवा हैं, लेकिन बिहार बेरोजगारों का सेंटर बन गया है.
उन्होंने कहा कि बिना आयोग का गठन किये 72 घंटे में ही दस प्रतिशत का आरक्षण सवर्ण गरीबों को देने का काम किया. लेकिन यह आरक्षण सवर्ण गरीबाें को नहीं सवर्ण अमीरों को दिया गया है. उन्होंने कहा कि पांच एकड़ जमीन वाला भला गरीब कैसे हो सकता है. उन्होंने कहा कि आर्थिक आरक्षण देने का संविधान में प्रावधान नहीं है. लेकिन सरकार ने संविधान के साथ छेड़छाड़ करने का काम किया है. तेजस्वी ने कहा कि मंडल कमीशन के लिए भी अलग से आयोग बनाया गया था.
सूबे में डबल इंजन सरकार : उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना होनी चाहिए. हमलोग सवर्ण गरीबों के साथ हैं. उन्होंने सृजन पर बोलते हुए कहा कि सृजन घोटाला में जांच हो रही है, किसी को पता चल रहा है क्या. मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में कोर्ट की फटकार के बाद पाक्सो लगा. उन्होेंने कहा कि सूबे में डबल इंजन सरकार है.
बंगला खाली करने को लेकर कोर्ट के आदेश पर उन्होंने कहा कि वे कोर्ट के आदेश का पालन करेंंगे. उन्होंने कहा कि जल्द सीटों का बंटवारा कर लिया जायेगा. प्रेस वार्ता में सांसद बुलो मंडल, विधायक राम विलास पासवान, जिलाध्यक्ष डॉ तिरूपति नाथ यादव, अरुण यादव, मो. उस्मान व गोपाल यादव आदि मौजूद थे.