भागलपुर: बरारी थाना क्षेत्र के छोटी खंजरपुर बरगाछ चौक के पास सोमवार को ताड़र कॉलेज के छात्र प्रीतेश कुमार रंजन उर्फ ब्रजेश उर्फ बिट्टू (22) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. बिट्टू अधिवक्ता सत्यानंद झा के मकान में किराये पर एक साल से रह रहा था. वह बीए पार्ट-1 का छात्र था.
पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ कर लाश निकाली. आत्महत्या के कारण का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने मृतक का मोबाइल जब्त कर लिया है. बिट्टू ने गमछा के सहारे सीलिंग के लोहे के एंगल में फांसी लगा ली थी. घटना की जानकारी मिलते ही विधि-व्यवस्था इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती, बरारी थानाध्यक्ष विजय चंद्र शर्मा मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. बिट्टू मूलत: सन्हौला थाना क्षेत्र के लतरामपुर का रहनेवाला था. उसके पिता प्रदीप पासवान बस ऑनर हैं. सन्हौला-गोड्डा, भागलपुर-गोड्डा के बीच उनकी स्टार बस चलती है.
शाम चार बजे देवेंद्र से हुई थी भेंट : सोमवार शाम चार बजे बिट्टू की भेंट देवेंद्र से हुई थी. देवेंद्र भी उसी मकान में किराये पर रहता है. देवेंद्र कॉपी मांगने के लिए बिट्टू के कमरे में गया था. दोनों में तय हुआ था कि शाम छह बजे बाजार जायेंगे.
कचहरी चौक के पास स्थित मॉल में खरीदारी करनी है. तब तक बिट्टू ने कहा कि उसे नींद आ रही है. वह सोने जा रहा है. इसके बाद बिट्टू ने कमरे का दरवाजा भीतर से बंद कर लिया. जब शाम तक वह जगा नहीं तो देवेंद्र ने दरवाजे में दस्तक दी. लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद देवेंद्र ने तुरंत मकान मालिक को सूचना दी. मकान मालिक ने बरारी पुलिस को मामले की जानकारी दी. भागलपुर में रह रहे बिट्टू के परिजन भी मौके पर पहुंच गये. परिजनों ने खिड़की का शीशा तोड़ कर देखा तो भीतर बिट्टू की लाश झूल रही थी.