Advertisement
चुनाव के पहले ही बढ़ा अंग भूमि का राजनीतिक ताप
ललित किशोर मिश्र, भागलपुर : लोकसभा चुनाव 2019 अब बहुत करीब आ चुका है. इसमें कुछ माह का ही समय रह गया है. दूसरी ओर शहर में नेताओं की बढ़ती जा रही गतिविधि ने गुनगुनी सर्दी में राजनीतिक तापमान बढ़ा दी है. हालांकि अभी चुनाव आयोग ने निर्वाचन की अधिसूचना जारी नहीं की है, लेकिन […]
ललित किशोर मिश्र, भागलपुर : लोकसभा चुनाव 2019 अब बहुत करीब आ चुका है. इसमें कुछ माह का ही समय रह गया है. दूसरी ओर शहर में नेताओं की बढ़ती जा रही गतिविधि ने गुनगुनी सर्दी में राजनीतिक तापमान बढ़ा दी है. हालांकि अभी चुनाव आयोग ने निर्वाचन की अधिसूचना जारी नहीं की है, लेकिन राजनीतिक गलियारों से होकर चल रही गतिविधि ने शहर में चुनाव को लोगों की जुबान पर ला दिया है.
वर्तमान में राजनीतिक/सांगठनिक गतिविधियां हो रही हैं, उसे लोग चुनाव के चश्मे से ही देख रहे हैं. शहर में होर्डिंग वार, प्रेस वार्ता व नयी-पुरानी पार्टियों के छोटे-बड़े नेताओं के आगमन ने ‘चुनाव के अलाव’ को तैयार करने में सहयोग किया है. दीपावली के पहले से शहर में विभिन्न राजनीतिक दलों के होर्डिंग्स लग गये हैं.
जदयू-भाजपा-राजद-कांग्रेस के कुछ कार्यक्रमों ने इस चुनावी अलाव को सुलगाने में सहयोग किया है. दूसरी ओर राजद खेमे के लोग भी प्रेस वार्ता और कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. राजद व युवा राजद के नेता सत्ता पक्ष की आलोचना करने के लिए अपने सभी विंग को मैदान में उतार चुके हैं. रविवार की देर शाम संघ प्रमुख मोहन भागवत के भागलपुर आगमन के साथ ही यह तापमान बढ़ गया. हालांकि वे संघ के निमित्त आये हैं, लेकिन लोग इसे चुनाव की तैयारी से जोड़ कर भी देख रहे हैं.
मंगलवार को डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी भागलपुर आ रहे हैं. इनके आगमन की सूचना पहले से शहर में है. श्री मोदी का भागलपुर आना उनके विभाग से जुड़े कार्यक्रम के अंतर्गत है न कि राजनीतिक. फिर भी भारतीय जनता पार्टी के द्वारा भी उनके आगमन को लेकर पुख्ता तैयारी की गयी है. डिप्टी सीएम के भागलपुर आने को लेकर लेकर राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा है कि बिहार में लोकसभा सीट का बंटवारा हो गया है.
वैसे सुशील कुमार मोदी का भागलपुर से गहरा लगाव है. वह एक बार भागलपुर संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं. उनके पास भागलपुर के चुनावी मिजाज की समझ भी है. इधर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन का लगातार दौरा हो रहा है और सोमवार को वे पत्रकारों से मुखातिब भी थे, तो मंगलवार को रालोसपा प्रमुख सह केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा का भी भागलपुर में आगमन हो रहा है. राजनीतिक टीकाकारों की मानें, तो यह लोकसभा चुनाव के पहले की गर्माहट है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement