भागलपुर: ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट में देश में सर्वोच्च स्थान लाने वाले तेजस्विन के सम्मान में स्थानीय आकाश संस्थान में मंगलवार को समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में उनके परिवार से माता, पिता, बहन, मामा व नानी मौजूद थे.
वह मूलत: मुंगेर के कुंआगढ़ी के निवासी हैं. जबकि उनकी माध्यमिक शिक्षा ननिहाल बांका में हुई. उनके पिता मृत्युंजय कुमार झा एयर फोर्स में कार्यरत हैं. मां अंजना झा बांका में शिक्षिका है. संस्थान के शाखा प्रबंधक चंदन पांडेय ने बुके देकर व तिलक लगा कर स्वागत किया.
प्रेस सम्मेलन में तेजस्विन ने आकाश को बायोलॉजी में सबसे बेहतर बताते हुए कहा कि आकाश के टेस्ट सिरीज व एक वर्षीय डीएलपी से काफी मदद मिली. उन्होंने कहा कि आकाश पहले से भागलपुर में होता तो कोटा जाने की जरूरत नहीं होती. आकाश के बिजनेस हेड अमित चतुर्वेदी ने शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए एनसीइआरटी की पुस्तकों को बाइबिल बताया और शिक्षकों के मार्गदर्शन पर भरोसा करने को कहा. उन्हें दिल्ली स्थित आकाश की मुख्य शाखा में अध्यक्ष जेसी चौधरी द्वारा सम्मानित किया जायेगा
मेडिकल के क्षेत्र में उच्चस्तरीय शोध है तेजस्विन का लक्ष्य
एआइपीएमटए टॉपर तेजस्विन फिलहाल एम्स के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. उनका दूसरी च्वाइस दिल्ली का ही मौलाना आजाद मेडिकल संस्थान है. तेजस्विन ने आइसीएसइ बोर्ड से दसवीं व कोटा से बारहवीं करते हुए आकाश के डीएलपी(डिस्टेंस लर्निग प्रोग्राम) से तैयारी की है. स्कूली शिक्षा के दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन में इंजीनियरिंग कर रही बड़ी बहन से पढ़ाई में काफी सहयोग मिला है. उन्हें कोटा से बांका आने के दौरान सफर में ही रिजल्ट की सूचना मिली. पैसा कमाने को दरकिनार करते हुए समाज के लिए कुछ करने की इच्छा रखने वाले तेजस्विन मेडिकल के क्षेत्र में उच्च स्तरीय शोध करना चाहते हैं.