17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन बंद रहने के चलते किऊल से आरएमएस तक सड़क मार्ग से पहुंच रही चिट्ठी से भरा बैग

भागलपुर : कल तक जो चिट्ठी-पतरी से भरा बैग ट्रेनों के जरिये आया करता था वह अब सड़क मार्ग से भागलपुर आरएमएस तक पहुंच रही है. ट्रेनों के रद्द होने से डाक विभाग ने यह वैकल्पिक व्यवस्था की है, जिससे कि डाक सेवा प्रभावित नहीं रहे. प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर सुनील कुमार सुमन ने बताया […]

भागलपुर : कल तक जो चिट्ठी-पतरी से भरा बैग ट्रेनों के जरिये आया करता था वह अब सड़क मार्ग से भागलपुर आरएमएस तक पहुंच रही है. ट्रेनों के रद्द होने से डाक विभाग ने यह वैकल्पिक व्यवस्था की है, जिससे कि डाक सेवा प्रभावित नहीं रहे. प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर सुनील कुमार सुमन ने बताया कि, किऊल से वाया जमालपुर सड़क मार्ग से आरएमएस तक डाक से भरा बैग पहुंच रहा है.
यही नहीं, पूरब की ओर भी ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहने के कारण सड़क मार्ग से ही घोघा, एकचारी, पीरपैंती, मथुरापुर, इशीपुर-बाराहाट आदि के डाकघरों में आरएमसी से डाक पहुंचायी जा रही है. यह वैकल्पिक व्यवस्था ट्रेनों के परिचालन शुरू होने तक बनी रहेगी. उन्होंने बताया कि मंदारहिल रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन जारी है, जिससे वहां पहले की तरह ही डाक से भरा बैग पहुंच रही है. बता दें कि बरैनी पैसेंजर, अपरइंडिया, बांका इंटरसिटी आदि ट्रेनों से डाक से भरा बैग आरएमएस पहुंचा करता है. ट्रेनें जब चलने लगेगी, तो फिर से उक्त ट्रेनों से डाक आयेगी.
मुंगेर-बरौनी होकर दिल्ली के लिए रवाना हुई साप्ताहिक एक्सप्रेस
भागलपुर-न्यू देहली साप्ताहिक एक्सप्रेस मंगलवार को मुंगेर-बरौनी होकर गयी. जम्मूतवी से अमरनाथ एक्सप्रेस मंगलवार को गोरखपुर तक ही आयी. यह अब 27 सितंबर को गोरखपुर से ही जम्मूतवी के लिए लौट जायेगी. सुपर एक्सप्रेस भी जमालपुर के बदले भागलपुर से हावड़ा के लिए रवाना हुई. जमालपुर-मालदा इंटरसिटी भी सुलतानगंज से ही मालदा के लिए चली और यह 29 सितंबर तक इसी तरह से चलती रहेगी.
साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी भी धरहरा तक गयी और वहां से लौटी. बुधवार को यशवंतपुर-भागलपुर अंग एक्सप्रेस हावड़ा, बड़हरवा, रामपुर व साहिबगंज होकर आयेगी. लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस बड़हरवा, रामपुरहाट, दुर्गापुर, आसनसोल, प्रधानखंता, धनबाद होकर गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें