30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो डॉक्टर आये, आठ का दूसरी जगह ट्रांसफर, छह को प्रोमोशन

भागलपुर : राज्य के सरकारी मेडिकल काॅलेजों में सोमवार को ट्रांसफर, पोस्टिंग व प्रोमोशन का दौर चला. इसके तहत भागलपुर के जेएलएनएमसीएच के चार एचओडी को नियमित व छह को प्रमोशन किया गया. दो डॉक्टर बाहर से आये. जबकि भागलपुर मेडिकल कॉलेज के आठ डॉक्टरों को दूसरी जगह भेज दिया गया. बता दें कि, दरभंगा […]

भागलपुर : राज्य के सरकारी मेडिकल काॅलेजों में सोमवार को ट्रांसफर, पोस्टिंग व प्रोमोशन का दौर चला. इसके तहत भागलपुर के जेएलएनएमसीएच के चार एचओडी को नियमित व छह को प्रमोशन किया गया. दो डॉक्टर बाहर से आये. जबकि भागलपुर मेडिकल कॉलेज के आठ डॉक्टरों को दूसरी जगह भेज दिया गया.
बता दें कि, दरभंगा मेडिकल कॉलेज के फार्माकोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. इफ्तेखार अहमद एवं नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के नेत्र रोग विभाग के प्रोफेसर डॉ. उदय नारायण सिंह को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है.
जेएलएनएमसीएच के प्राचार्य डॉ. हेमंत कुमार सिन्हा के मुताबिक, जेएलएनएमसीएच के हड्डी रोग विभाग के अध्यक्ष सह प्रोफेसर डॉ. दिलीप कुमार सिंह, नेत्र रोग विभाग के अध्यक्ष सह प्रोफेसर डॉ. उमाशंकर सिंह, मनोरोग चिकित्सा विभाग के अध्यक्ष सह प्रोफेसर डॉ. अशोक कुमार भगत व पीएमआर विभाग के अध्यक्ष सह एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शैलेंद्र कुमार सिंह को उत्क्रमित करते हुए इन्हें संबंधित विभाग में तैनाती को जारी रखा गया है.
जेएलएनएमसीएच के मेडिसिन विभाग के डॉ. हेमशंकर शर्मा, डॉ. एमएन झा, डॉ. अविलेश कुमार, डॉ. राजकमल चौधरी और स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की डॉ. कृष्णा सिन्हा को एसोसिएट प्रोफेसर बनाकर इन्हें इनके मूल विभाग में तैनाती को यथावत रखा गया है. इसके अलावा जेएलएन मेडिकल कॉलेज के फार्माकोलॉजी विभाग के डॉ. जीतेंद्र कुमार को सहायक प्राध्यापक बनाते हुए इन्हें इनके मूल विभाग में तैनाती दी गयी है.
भागलपुर मेडिकल कॉलेज के आठ डॉक्टरों का तबादला
जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के बॉयोकेमेस्ट्री विभाग की अध्यक्ष डॉ. उषा कुमारी व फार्माकोलॉजी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. जकी अनवर जमां का का बर्द्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी नालंदा कर दिया गया. जबकि जेएलएनएमसीएच के कान, नाक व गला रोग विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. वरुण कुमार ठाकुर का राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय बेतिया, पीजी शिशु रोग विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. सुशील भूषण का अनुग्रह नारायण चिकित्सा महाविद्यालय गया व त्वचा एवं रति रोग विभाग के अध्यक्ष सह एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अजय कुमार साहा का राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय बेतिया कर दिया गया है.
इसके अलावा जेएलएन मेडिकल कॉलेज के फार्माकोलॉजी विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रोली भारती का राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय बेतिया, जेएलएनएमसीएच के मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. सागर रजक का वर्द्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी नालंदा व एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. भारत भूषण का अनुग्रह नारायण महाविद्यालय एवं चिकित्सालय गया ट्रांसफर कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें