भागलपुर : देशव्यापी बंदी के दौरान विक्रमशिला एक्सप्रेस पर जबरन कब्जा जमाने के आरोप में महिला कांग्रेस की प्रदेश समन्वयक अनामिका शर्मा, जिला उपाध्यक्ष मुजफ्फर अहमद, अमित आनंद, विपिन बिहारी यादव, मिंटू कुरैशी, प्रशांत बनर्जी को नामजद बनाया गया है. इसके अलावा करीब 100 अज्ञात कार्यकर्ताओं पर आरपीएफ पोस्ट में एफआइआर दर्ज किया गया है. आरपीएफ इंस्पेक्टर एके सिंह के अनुसार बंदी के दौरान कार्यकर्ताओं ने रेलवे एक्ट का उल्लंघन किया है.
समर्थकों ने लगभग 10 मिनट तक ट्रेन को रोक कर रखा और इंजन पर चढ़ कर केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी की. वहीं पटरी पर बैठक का ट्रेन परिचालन को अवरूद्ध कर दिया था. इन नेताओं पर यात्रियों की सुरक्षा को बाधा पहुंचाने, सरकारी कर्मी को काम से रोकने, बिना अनुमति जुलूस बना कर पटरी पर आने, इंजन पर चढ़ने और ट्रेन को रोकने का आरोप लगा है.