23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुख्यात मुखिया अखिलेश व पंसस मोती के सहयोगियों पर गोपालपुर थाने में मामला दर्ज

कुख्यात मोती व उसके साथी को भेजा जेल गोपालपुर : थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह के लिखित बयान पर दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर पंचायत समिति सदस्य कुख्यात संजीव कुमार यादव उर्फ मोती यादव व उसके गूर्गे संजीत मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. गोपालपुर थानाध्यक्ष के लिखित बयान पर अभियुक्त संजीव […]

कुख्यात मोती व उसके साथी को भेजा जेल

गोपालपुर : थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह के लिखित बयान पर दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर पंचायत समिति सदस्य कुख्यात संजीव कुमार यादव उर्फ मोती यादव व उसके गूर्गे संजीत मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

गोपालपुर थानाध्यक्ष के लिखित बयान पर अभियुक्त संजीव कुमार यादव उर्फ मोती यादव पिता कारे लाल यादव ग्राम चापर रंगरा ओपी, अरविंद यादव, रंजीत मंडल व संजीत मंडल दोनों पिता स्व नागे मंडल ग्राम बालू टोला तिनटंगा करारी व अखिलेश यादव स्व सदानंद यादव तिनटंगा करारी पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. थानाध्यक्ष गोपालपुर ने अपने लिखित बयान में बताया है कि गुप्त सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी मोती यादव अपने सहयोगियों के साथ नाव से कहलगांव की ओर जा रहा है. एसटीएफ के सहयोग से मुठभेड़ में संजीव कुमार यादव उर्फ मोती यादव को गिरफ्तार कर लिया गया.

तलाशी में मोती यादव के कमर से लोडेड कट्टा व बिंडिलिया बरामद किया गया. उसकी निशानदेही पर छापेमारी कर तिनटंगा करारी गांव से संजीत मंडल को 60 राउंड गोली व कट्टा के साथ गिरफ्तार कर गोपालपुर थाना कांड संख्या 348/18 धारा 25 (1-बी) ए 26 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. संजीत मंडल को कांड संख्या 347/18 में रिमांड में लेने की तैयारी गोपालपुर पुलिस कर रही है. बाहुबली मुखिया अखिलेश यादव का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. दियारा के हजारों एकड़ जमीन पर उसने अपना कब्जा जमा रखा है. दियारा के कलाई से उसे अच्छी कमाई प्रतिवर्ष होती है. सफेद बालू के काले कारोबार व कटाव निरोधी कार्यों में बड़े पैमाने पर पत्थर ढ़ोने वाले नावों से रंगदारी के रूप में मोटी कमाई होती है. हत्या, अपहरण व लूट के कई मामले में वह आरोपित रहा है तथा कई बार जेल की हवा खा चुका है.

मोती यादव की गिरफ्तारी में एसपी

निधि रानी की व्यूह रचना सफल

लंबे समय से नवगछिया पुलिस के लिए सिरदर्द 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी संजीव कुमार यादव उर्फ मोती यादव को गिरफ्तार करने की व्यूह रचना एसपी निधि रानी की कारगर साबित हुई. उसकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ को लगाया गया था. इस बीच नवगछिया की एसपी निधि रानी ने योजना बनाकर कुख्यात के गांव में सशस्त्र पुलिस कैंप स्थापित कर स्वयं चापर पहुंच पल -पल उस पर नजर रखने लगीं तथा उसके हर संभावित ठिकाने पर छापेमारी कर उसे गांव छोड़ने पर मजबूर कर दिया. गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी गांव के बाहुबली मुखिया व उसके वरिष्ठ सिपहसालार अखिलेश यादव के घर की घेराबंदी कर उसे बाहर आने के लिए मजबूर कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें