30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में अभी भी 27 हजार इंदिरा आवास नहीं बने

इंदिरा आवास के 27 हजार से अधिक आवास लंबित, विभाग से 47.5 हजार लाभुकों को मिली थी पहली किस्त पुराने आवास को पूरा करने के लिए नयी योजना हुई लांच भागलपुर : सरकार ने वर्ष 2012-13 से वर्ष 2016 तक अधूरे इंदिरा आवासों को पूरा करने के लिए नयी योजना लांच की है. मुख्यमंत्री ग्रामीण […]

इंदिरा आवास के 27 हजार से अधिक आवास लंबित, विभाग से 47.5 हजार लाभुकों को मिली थी पहली किस्त

पुराने आवास को पूरा करने के लिए नयी योजना हुई लांच
भागलपुर : सरकार ने वर्ष 2012-13 से वर्ष 2016 तक अधूरे इंदिरा आवासों को पूरा करने के लिए नयी योजना लांच की है. मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास प्रोत्साहन योजना के तहत समय पर आवास निर्माण को पूरा करने वाले लाभुकों को एक हजार रुपये बतौर बोनस मिलेगा. नयी योजना में पुराने आवास को पूरा करने के लिए दो माह व प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास पूरा करने का समय चार माह का है. इसको लेकर ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने नयी योजना के बारे में जिला प्रशासन को पत्र भेजा है.
यह है विभाग की चिट्ठी : वर्ष 2012-13 से वर्ष 2016 के बीच राज्य में छह लाख इंदिरा आवास अधूरे हैं. इनमें भागलपुर में अधूरे आवास की संख्या 27 हजार 999 है. वर्ष 2018 राज्य का लक्ष्य 11.76 लाख आवास है और भागलपुर का लक्ष्य 78350 है. इन अधूरे व नये आवासों को समय पर पूरा करने के लिए नयी योजना कारगर होगी. इसके तहत 27 जुलाई से पूर्व स्वीकृत आवास को दो माह में पूरा करने पर व 27 जुलाई के बाद स्वीकृत आवास चार माह में पूरा करने पर लाभुक को एक हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि राज्य सरकार देगी.
यह है प्रखंड वाइज लंबित डाटा
प्रखंड लंबित
खरीक 867
कहलगांव 3651
गोराडीह 1208
शाहकुंड 1853
सबौर 1024
नाथनगर 1020
नारायणपुर 738
इस्माइलपुर 285
नवगछिया 746
गोपालपुर 711
जगदीशपुर 2127
पीरपैंती 6476
बिहपुर 1453
सुलतानगंज 2433
सन्हौला 2571
रंगरा चौक 836.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें