30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर : होल्डिंग टैक्स के तीन सौ से अधिक बकायेदारों को निगम देगा नोटिस

50 हजार रुपये से ज्यादा के बकायेदारों की तैयार की गयी है लिस्ट, निगम क्षेत्र में हैं 75,306 होल्डिंग धारक ललित किशोर मिश्र भागलपुर : निगम क्षेत्र में रहने वाले लोग जिन्होंने निगम के बकाये होल्डिंग टैक्स का भुगतान नहीं किया है, निगम उन्हें नोटिस देने की तैयारी में है. निगम ने 50 हजार से […]

50 हजार रुपये से ज्यादा के बकायेदारों की तैयार की गयी है लिस्ट, निगम क्षेत्र में हैं 75,306 होल्डिंग धारक
ललित किशोर मिश्र
भागलपुर : निगम क्षेत्र में रहने वाले लोग जिन्होंने निगम के बकाये होल्डिंग टैक्स का भुगतान नहीं किया है, निगम उन्हें नोटिस देने की तैयारी में है. निगम ने 50 हजार से ज्यादा के होल्डिंग टैक्स बकायादारों की सूची तैयार करना शुरू कर दिया है. ऐसे बकायेदारों की संख्या तीन सौ से अधिक है.
निगम होल्डिंग टैक्स के बकाये राशि को हर हाल में वसूली करने के मूड में है. इस बार 2018-2019 के वित्तीय वर्ष में निगम को सरकार की ओर से 14 करोड़ टैक्स वसूली का लक्ष्य मिला है. सितंबर तक अगर ये बकायादार भुगतान कर देते हैं तो ठीक है, नहीं तो अक्तूबर के पहले सप्ताह से ही नोटिस भेजना शुरू कर दिया जायेगा. ये सभी बकायेदार आवासीय और गैरआवासीय होल्डिंग टैक्स धारक हैं.
हर वार्ड के तहसीलदारों को नोटिस देने की मिलेगी जिम्मेदारी
बकायादार प्रत्येक वार्ड से हैं और एेसे में इन्हें नोटिस देने की जिम्मेदारी हर वार्ड के तहसीलदारों को दी जायेगी. एक सप्ताह के अंदर सभी को नोटिस दे दिया जायेगा. नोटिस देने के बाद उन्हें दस दिन का समय दिया जायेगा. उस समय अवधि में बकायेदार टैक्स जमा कर देते हैं तो ठीक है, नहीं तो निगम की ओर से कार्रवाई की जायेगी.
हर तीन माह में जमा कर सकते हैं टैक्स
हर तीन माह में आप अपने घर का होल्डिंग टैक्स निगम और अपने वार्ड के तहसीलदार को जमा कर सकते हैं. साल के 12 माह में टैक्स धारक हर तीन माह में टैक्स जमा कर सकते हैं. अगर किसी को सालभर का टैक्स जमा करना है, तो वह भी टैक्स जमा कर सकते हैं. निगम ने हर तहसीलदारों को एक मशीन भी दी है. अगर कोई टैक्स घारक कैश से टैक्स जमा नहीं कर सकता है और वह कार्ड से पेमेंट देना चाहता है, तो वह इसके जरिये दे सकता है.
अभी तक लक्ष्य से काफी पीछे है विभाग
पूरे शहर के 51 वार्डों में 75,306 होल्डिंग टैक्स धारकों की संख्या है. यह संख्या निगम के होल्डिंग टैक्स शाखा के रजिस्टर और कंप्यूटर में दर्ज है. इन्हीं टैक्स धारकों से निगम टैक्स वसूली करता है. यहीं निगम के आय का सबसे बड़ा स्रोत है. इस बार 2018- 2019 के वित्तीय वर्ष के लिए सरकार के योजना विकास एवं आवास विभाग से निगम को पिछले साल से चार करोड़ अधिक का लक्ष्य दिया और यह लक्ष्य 14 करोड़ है. इस शाखा द्वारा अभी तक 6.5 करोड़ की राशि वसूली जा चुकी है. 2016-2017 में दस करोड़ का लक्ष्य था और 13 करोड़ वसूल किये गये. वहीं 2017-2018 में भी दस करोड़ का लक्ष्य दिया गया, जिसे पूरा कर लिया गया है.
50 हजार से अधिक की राशि के तीन सौ से अधिक बकायेदारों के लिए नोटिस तैयार किया जा रहा है. नोटिस देने की जिम्मेवारी सभी वार्ड के तहसीलदारों को दी जायेगी. नोटिस देने के बाद दस दिन का समय दिया जायेगा. इस समय में राशि जमा नहीं किया गया तो निगम की ओर से कार्रवाई की जायेगी. लक्ष्य को हर हाल में पूरा करना है.
जय प्रकाश यादव, टैक्स दारोगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें