Advertisement
निगम में सब कुछ गड़बड़, योजनाएं हुईं फेल, साहब खेल रहे आंकड़ों का खेल
भागलपुर : महोदय नगर निगम में सब कुछ गड़बड़ चल रहा है. खासकर स्मार्ट सिटी योजना का हाल सबसे खराब है. नगर निगम से जुड़े पदाधिकारी केवल आंकड़े का खेल हो रहा है. धरातल पर आकर जांच हो, तभी सबकुछ सही दिखेगा. ये बातें मेयर सीमा साहा ने सोमवार को पटना में नगर विकास विभाग […]
भागलपुर : महोदय नगर निगम में सब कुछ गड़बड़ चल रहा है. खासकर स्मार्ट सिटी योजना का हाल सबसे खराब है. नगर निगम से जुड़े पदाधिकारी केवल आंकड़े का खेल हो रहा है. धरातल पर आकर जांच हो, तभी सबकुछ सही दिखेगा. ये बातें मेयर सीमा साहा ने सोमवार को पटना में नगर विकास विभाग की बैठक में नगर विकास मंत्री के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहीं.
पटना नहीं, नगर निगम में करें समीक्षा बैठक
मेयर ने कहा कि हमें खुशी है कि नगर विकास के कार्यों की समीक्षा हो रही है और स्वयं नगर विकास मंत्री कर रहे हैं. यह पटना में नहीं, बल्कि नगर निगम में हो. समीक्षा का फलाफल दिखाई देगा. नगर
निगम से जुड़े पदाधिकारी आपको कागज का पुलिंदा सौंपेंगे, जिसे समीक्षा का आधार मानकर फाइल में पड़ा रह जायेगा.
भौतिक जांच हो तो सही-सही विकास के आंकड़े जमीन पर आ जायेंगे. वरना केवल यह समीक्षा आंकड़े का खेल बनकर रह जायेगा.
35 पार्षदों के साथ आकर दिया आवेदन
मेयर ने कहा कि 35 पार्षदों के साथ पटना आकर आवेदन दिया था, ताकि इसे हवा-हवाई नहीं समझा जाए. आपने 10 से 15 अगस्त के बीच भागलपुर आने का आश्वासन भी दिया था, लेकिन किसी कारण से आप नहीं पहुंच पाए और न ही जांच करायी गयी.
सामने चुनाव है, सरकार को देना होगा जवाब
मेयर ने अपने शिकायत भरे लहजे में कहा कि, वर्तमान नगर आयुक्त के कारण शहरवासियों को दंश झेलना पड़ रहा है. सरकार की चुनौती भरी स्मार्ट सिटी योजना फेल हो चुकी है. सामने चुनाव है तो सरकार को ही जवाब देना पड़ेगा. आगे मंत्री जी स्वयं सक्षम हैं. जनहित में वे जैसा निर्णय लें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement