भागलपुर : नगर निगम ने पांच दिन पहले छह कर्मियों के भरोसे जैन मंदिर के नाला की सफाई की शपथ ली थी, लेकिन विफल साबित हुए. अब भी जैन मंदिर के नाला का हाल बेहाल है. मालूम हो कि सोमवार को स्थायी समिति की बैठक हुई थी. इसमें मेयर, डिप्टी मेयर, नगर आयुक्त समेत स्थायी समिति सदस्यों ने कहा था कि, जबतक हाइकोर्ट से नाला निर्माण का विवाद सुलझ नहीं जाता है, तब तक छह सफाईकर्मियों की टीम का गठन किया जाता है.
Advertisement
निगम ने ली छह कर्मियों के भरोसे सफाई की शपथ
भागलपुर : नगर निगम ने पांच दिन पहले छह कर्मियों के भरोसे जैन मंदिर के नाला की सफाई की शपथ ली थी, लेकिन विफल साबित हुए. अब भी जैन मंदिर के नाला का हाल बेहाल है. मालूम हो कि सोमवार को स्थायी समिति की बैठक हुई थी. इसमें मेयर, डिप्टी मेयर, नगर आयुक्त समेत स्थायी […]
इसके विपरीत दो-तीन दिन तक छह सफाई कर्मी मौके पर पहुंचे भी और नाले का गाद भी निकाला, लेकिन वह गाद फिर नाला में गिर गया. इससे नाले को साफ करना मुश्किल हो गया. चतुर्मास के दौरान धार्मिक अनुष्ठान में हिस्सा लेने के लिए प्रतिदिन देशभर के जैन श्रद्धालु चंपापुरी सिद्धक्षेत्र में आ रहे हैं. वे यहां आकर खुद को सुकून महसूस करने की बजाय नारकीय माहौल देख उदास हाे रहे हैं.
इतना ही नहीं जैन श्रद्धालु खिन्न होकर कहने को विवश हैं, कि कब पूज्य वासुपूज्य के पंचकल्याणक भूमि के दिन बहुरेंगे. ऐसे में वापस फिर आने की इच्छा नहीं होगी. अभी मंदिर में इंदौर के डॉ मनोज जैन, मुंबई की सलोनी जैन, बड़ौदा की रेणु जैन, अहमदाबाद की मोना साह, सूरत के अनंत भाई, दिल्ली के वीरेंद्र जैन, कर्नाटक के जीणेंद्र जैन, विदिशा के नीरजा देवी आदि आये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement