कहलगांव : कहलगांव शहर के पास नदिया टोला में विनोद साह उर्फ कमरू साह की बेटी प्रीति कुमारी ने (18) ने शुक्रवार की रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. उसका शव कमरे की छत में लगे हुक से लटकता मिला. उसके गले में दुपट्टे का फंदा लगा था. घरवालों को देर रात इसका पता चला […]
कहलगांव : कहलगांव शहर के पास नदिया टोला में विनोद साह उर्फ कमरू साह की बेटी प्रीति कुमारी ने (18) ने शुक्रवार की रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. उसका शव कमरे की छत में लगे हुक से लटकता मिला. उसके गले में दुपट्टे का फंदा लगा था. घरवालों को देर रात इसका पता चला तो उन्होंने वार्ड पार्षद सह नगर उपाध्यक्ष को इसकी सूचना दी. नगर उपाध्यक्ष के पति ने इसकी सूचना कहलगांव थाने को दी. पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ कर लाश नीचे उतारा.
पुलिस ने लड़की का मोबाइल बरामद किया, जिसमें उसने सुसाइड का पूरा वीडियो बनाया था. लड़की के पिता कमरू साह के बयान पर पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है. कमरू ने कहा है कि उसकी बेटी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. भागलपुर के एक डॉक्टर से उसका इलाज भी चल रहा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद लाश को भागलपुर के बरारी घाट में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया.
इंटर में पढ़ती थी प्रीित : प्रीति इंटर स्तरीय शारदा पाठशाला में इंटर द्वितीय वर्ष की छात्र थी. चार भाई बहनों में वह सबस बड़ी थी. उसके बाद बहन नेहा, भाई आनंद तथा सबसे छोटी प्राची थी.
मोहल्ले में है चर्चा: मोहल्ले में चर्चा है कि प्रीति का प्रेम संबंध उसके घर के सामने के एक ज्वेलरी दुकानदार के बेटे से था. शुक्रवार को उस लड़के की सगाई हो गयी. इसकी जानकारी मिलने पर उसने फांसी लगा ली.
दरवाजा तोड़कर उतारा गया शव
मृतका के पिता ने दर्ज कराया यूडी केस, कहा मानसिक रूप से अस्वस्थ थी प्रीति
मोहल्लेवालों ने कहा- प्रेम में धोखा खाने पर लगा ली फांसी
कहते हैं एसडीपीओ
कहलगांव के एसडीपीओ दिलनवाज अहमद ने बताया कि प्रीति मानसिक रूप से अस्वस्थ थी. पिता के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है और भी कई बिंदू हैं जिन पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच की जायेगी.