30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुपरिटेंडेंट और एग्जीक्यूटिव से साइट रिपोर्ट मंगा कर करेंगे जांच, गड़बड़ी पर होगी कार्रवाई

भागलपुर : एनएच 80 की रोड निर्माण में गड़बड़ी का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. उधर, कमिश्नर जांच कराने के लिए तैयार है, तो इधर चीफ इंजीनियर ने भी रुचि लेनी शुरू कर दी है. चीफ इंजीनियर कृष्णचंद्र ठाकुर ने बताया कि सुपरिटेंडेंट और एग्जीक्यूटिव इंजीनियर से साइट रिपोर्ट मंगाकर इसकी जांच करेंगे. दोनों […]

भागलपुर : एनएच 80 की रोड निर्माण में गड़बड़ी का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. उधर, कमिश्नर जांच कराने के लिए तैयार है, तो इधर चीफ इंजीनियर ने भी रुचि लेनी शुरू कर दी है. चीफ इंजीनियर कृष्णचंद्र ठाकुर ने बताया कि सुपरिटेंडेंट और एग्जीक्यूटिव इंजीनियर से साइट रिपोर्ट मंगाकर इसकी जांच करेंगे. दोनों पदाधिकारी को साइट रिपोर्ट तैयार करने कहा जायेगा. रिपोर्ट के आधार पर इसका विश्लेषण करेंगे. गड़गबड़ी मिली तो इसमें जो भी कोई दोषी होगा, उसपर कार्रवाई करेंगे.
उन्होंने बताया कि पहले कांट्रैक्टर फास्ट था, अभी ऐसा क्यों हो रहा है इसका भी विश्लेषण करेंगे. साइट रिपोर्ट को हर स्तर से देखेंगे. उन्होंने बताया कि जैसे सुनने को मिल रहा है, उस तरह का गडबड़ी नहीं होनी चाहिये. अगर हुई है तो बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. साइट पर अनुशंसा कर दिया गया है. रोड ठीक रखना है. ट्रैफिक रूका है तो काम कराना चाहिए. यह ठेकेदार की कमजोरी है. उन्होंने ठेकेदार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि मसाढ़ू पुल का निर्माण अब तक शुरू नहीं किया गया है.
ठीक है, जमीन अधिग्रहण का मामला है. जमीन अधिग्रहण हमारी तरफ से होना है और यह अलग बात है मगर, उन्होंने काम नहीं शुरू किया. काम होना चाहिए. कहा कि कार्य की उपलब्धता के आधार पर ही ठेकेदार को भुगतान किया जाता है. ऐसा कोई नहीं करेगा कि ठेकेदार ने काम किया नहीं और उन्हें भुगतान कर दिया गया. फिर भी इस मामले को गंभीरतापूर्वक लेकर इसकी जांच करेंगे. ठेकेदार की ओर से गड़बड़ी मिली तो कार्रवाई के कई तरीके हैं. उनका सिक्यूरिटी जमा है और एडवांस की तरह ट्रिट होता है.
इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने हो रहा मोटरेवुल कार्य : नाले की सफाई के बाद बहाव से राहत मिली तो रविवार को मोटरेवुल कार्य शुरू कराया गया. इस कार्य के लिए जेसीबी, ग्रेडर, रोड रोलर एवं हाइवा लगाया गया था. सड़क के एक ओर से काम कराया जा रहा था. दोपहर दो बजे जब मोटरेवुल कार्य हो रहा था, तो इसकी निगरानी के लिए कोई इंजीनियर नजर नहीं आये. कामगारों के भरोसे सड़क बन रही थी. इधर, झुरखुरिया मोड़ से रानीतालाब के बीच मोटरेवुल कार्य से थोड़ी बहुत राहत मिली है मगर, बीच-बीच में छूटे गड्ढे तकलीफ देर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें