Advertisement
अस्पताल में विधायक ने जाना लोगों का हाल
भागलपुर : मामले की जानकारी पर नगर विधायक अजीत शर्मा मायागंज अस्पताल पहुंचे. एक एक कर सभी घायलों से मिल कर इनके हाल को जाना. वहीं अस्पताल में तैनात चिकित्सकों से इन्होंने सभी मरीजों को हाल जाना. विधायक ने कहा कि मामला गंभीर है. हमारी मांग है कि जो भी इसमें दोषी है उस पर […]
भागलपुर : मामले की जानकारी पर नगर विधायक अजीत शर्मा मायागंज अस्पताल पहुंचे. एक एक कर सभी घायलों से मिल कर इनके हाल को जाना. वहीं अस्पताल में तैनात चिकित्सकों से इन्होंने सभी मरीजों को हाल जाना. विधायक ने कहा कि मामला गंभीर है. हमारी मांग है कि जो भी इसमें दोषी है उस पर कठोर कार्रवाई जिला प्रशासन करे. अधीक्षक से मरीजों को हर संभव मदद देने को कहा.
इलाज में लापरवाही का आरोप लगा मरीजों ने किया हंगामा: मायागंज अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों ने रात करीब दस बजे इलाज में लापरवाही लगा कर हंगामा कर दिया. करीब आधे घंटे तक इन लोगों ने बवाल काटा. इनका आरोप था कि मरीजों की हालत गंभीर हो रहा है चिकित्सकों को बार बार कहने के बाद भी कोई हमारी बात को सुन नहीं रहा है. मामला की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने को शांत कराया.
पांच मरीजों की हालत गंभीर : मायागंज अस्पताल में भर्ती पांच मरीजों की हालत नाजुक था. गैस सिलिंडर के चपेट में आने से इनके शरीर में जख्म ज्यादा था. इनकी हालत को देखते हुए चिकित्सक लगातार इनका इलाज कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement