Advertisement
भागलपुर : एकमुश्त जमा करें तीन हजार, लाखों के बकाये बिजली बिल से मिलेगा छुटकारा
भागलपुर : ग्रामीण क्षेत्रों के बिजली बिल के बकायेदारों को राहत देने के लिए विभाग ने एक नयी योजना शुरू की है. इस नयी योजना के तहत एक छोटी राशि जमा करने पर बकाया बिजली बिल समाप्त कर दिया जायेगा. इसके साथ ही चालू माह का बिजली बिल भी जमा करना होगा. यह योजना विद्युत […]
भागलपुर : ग्रामीण क्षेत्रों के बिजली बिल के बकायेदारों को राहत देने के लिए विभाग ने एक नयी योजना शुरू की है. इस नयी योजना के तहत एक छोटी राशि जमा करने पर बकाया बिजली बिल समाप्त कर दिया जायेगा. इसके साथ ही चालू माह का बिजली बिल भी जमा करना होगा. यह योजना विद्युत डिवीजन, पूर्वी (भागलपुर) के छह प्रखंड के बकायेदारों के लिए है.
यानी, बकाया बिल राशि लाखों में क्यों न हो, कनेक्शन कैटोगरी अगर कुटीर ज्योति योजना है, तो एकमुश्त दो हजार रुपये ही जमा करने पर बकाया समाप्त हो जायेगा. वहीं अगर कनेक्शन कैटोगरी घरेलू-1 है तो यहां एकमुश्त तीन हजार देकर बकाया राशि से छुटकारा पा सकते हैं. ऊर्जा विभाग की इस नयी योजना से सालों से बिजली विभाग के बकायेदारा को राहत मिलेगी. कनेक्शन कटने की चिंता से मुक्त होंगे. वहीं बकाये राशि के चलते सार्टिफिकेट केस से भी बचा जा सकता है
.
किस्तों में भी जमा कर सकते हैं बकाया राशि : इस नयी योजना की अच्छी बात यह है कि अगर कोई एकमुश्त दो-तीन हजार रुपये जमा करने में असमर्थ हैं, तो वे इसे किस्तों में भी जमा कर सकते हैं. किस्त सालभर के लिए होगा. यानी, दो-तीन हजार रुपये का किस्त और चालू महीने का बिल साथ में जमा करते रहना होगा. इसके बाद उन्हें बकाया राशि से राहत मिल जायेगी.
72 हजार बकायेदारों को मिलेगी राहत
विद्युत ग्रामीण डिवीजन, पूर्वी (भागलपुर) के छह प्रखंड में तकरीबन 70 हजार बकायेदार हैं, जिसपर बकाया राशि लगभग 1.21 करोड़ रुपये तक बिजली का बिल बकाया है. यह बकाया राशि 10 साल से ज्यादा पुराना है.
बिजली का बिल नियमित जमा कराने के लिए यह योजना लायी गयी है. दरअसल, बकाया के चलते ग्रामीण उपभोक्ता बिल का भुगतान नहीं किया करते हैं. मगर, अब वह स्वाभाविक रूप से हर महीने बिल जमा कर सकेंगे.
संजीव कुमार गुप्ता, कार्यपालक अभियंता, विद्युत ग्रामीण डिवीजन, पूर्वी (भागलपुर)
ऐसे जानें किस्त में भुगतान का गणित
अगर आप पर लाख रुपये बिजली का बिल बकाया है. कनेक्श कैटोगरी घरेलू-1 है, तो तीन हजार रुपये एक बार में लगेगा. तीन हजार को भी किस्त में जमा कर सकते हैं. तीन हजार रुपये का मासिक किस्त 250 रुपये आयेगा. यह राशि चालू माह के बिल के साथ जमा करते रहना होगा. साल भर पूरा जब हो जायेगा, तो बकाया राशि समाप्त हो जायेगा. इसके बाद केवल चालू माह का बिल आते रहेगा और जमा कराते रहना होगा. इसके अलावा दूसरा कोई चार्ज नहीं लगेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement