भागलपुर/नाथनगर : ललमटिया थानाक्षेत्र के पीपरपांति काली स्थान के समीप लगे 100 के बी का बिजली ट्रांसफार्मर चार दिन बीत जाने के बाद भी विभाग ने नहीं बदला. गर्मी से परेशान लोग विभाग को बार-बार शिकायत करते रहे, लेकिन बावजूद इसके जब अफसरों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो सोमवार को मोहल्ले के लोग लाठी-डंडे व झाड़ू से लैस लोग बिजली कार्यालय में घुस गए और जमकर तोड़फोड़ मचाई. लाेगों ने 33 केबी के पैनल को पटककर तोड़ दिया और कंप्यूटर रूम,
कैश रूम सहित विभिन्न रूम की खिड़की-दरवाजे तक को तोड़ डाला. लोगों ने विभागीय रजिस्टर भी फाड़ डाला. गुस्साए लोगों ने पिपरपांती के पास मुख्य सड़क को जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे ललमटिया थानाध्यक्ष ने लोगों को शांत किया.