22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार दिनों के बाद भी नहीं आयी बिजली दफ्तर में घुस की तोड़फोड़, जाम

भागलपुर/नाथनगर : ललमटिया थानाक्षेत्र के पीपरपांति काली स्थान के समीप लगे 100 के बी का बिजली ट्रांसफार्मर चार दिन बीत जाने के बाद भी विभाग ने नहीं बदला. गर्मी से परेशान लोग विभाग को बार-बार शिकायत करते रहे, लेकिन बावजूद इसके जब अफसरों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो सोमवार को मोहल्ले के लोग […]

भागलपुर/नाथनगर : ललमटिया थानाक्षेत्र के पीपरपांति काली स्थान के समीप लगे 100 के बी का बिजली ट्रांसफार्मर चार दिन बीत जाने के बाद भी विभाग ने नहीं बदला. गर्मी से परेशान लोग विभाग को बार-बार शिकायत करते रहे, लेकिन बावजूद इसके जब अफसरों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो सोमवार को मोहल्ले के लोग लाठी-डंडे व झाड़ू से लैस लोग बिजली कार्यालय में घुस गए और जमकर तोड़फोड़ मचाई. लाेगों ने 33 केबी के पैनल को पटककर तोड़ दिया और कंप्यूटर रूम,

कैश रूम सहित विभिन्न रूम की खिड़की-दरवाजे तक को तोड़ डाला. लोगों ने विभागीय रजिस्टर भी फाड़ डाला. गुस्साए लोगों ने पिपरपांती के पास मुख्य सड़क को जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे ललमटिया थानाध्यक्ष ने लोगों को शांत किया.

33 हजार वाेल्ट का तार टूटने से शाम में 3 घंटे आधे शहर की सप्लाई ठप : सोमवार शाम को तिलकामांझी के शीला भवन के पीछे हाई टेंशन तार टूटने से टीटीसी और सीएस पावर सब स्टेशन को 33 हजार वोल्ट बिजली सप्लाई 3 घंटे तक प्रभावित रही. कटौती के कारण भीखनपुर, कचहरी चौक, एमजी रोड, घंटाघर, मशाकचक, राधारानी सिन्हा रोड, मशाकचक, खरमनचक, आदमपुर, व मुंदीचक की एक लाख की आबादी को कटौती की मार झेलनी पड़ी.
देर रात फिर टूटा तार: शाम साढ़े सात बजे तिलकामांझी के शीलाभवन के पास 33 हजार वोल्ट के हाई टेंशन तार के टूटे जंपर की मरम्मत के दो घंटे बाद फिर यही घटना हुई. देर रात 10.30 बजे से सीएस और टीटीसी सब स्टेशन की सप्लाई सबौर ग्रिड से बाधित हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें