30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यार्थियों की सफलता से दिशा न्यूक्लीयस में हर्ष

भागलपुर : दिशा न्यूक्लीयस प्लस टू स्कूल व कोचिंग संस्थान के छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों में नीट का परिणाम आते ही खुशी की लहर दौड़ पड़ी. यहां के तीन छात्रों ने इस वर्ष और पिछले वर्ष एक छात्र ने अच्छे अंक से सफलता प्राप्त की थी. बांका की मनीषा चौधरी ने संत जोसेफ से 10वीं […]

भागलपुर : दिशा न्यूक्लीयस प्लस टू स्कूल व कोचिंग संस्थान के छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों में नीट का परिणाम आते ही खुशी की लहर दौड़ पड़ी. यहां के तीन छात्रों ने इस वर्ष और पिछले वर्ष एक छात्र ने अच्छे अंक से सफलता प्राप्त की थी. बांका की मनीषा चौधरी ने संत जोसेफ से 10वीं व दिशा न्यूक्लीयस से प्लस टू की परीक्षा पास की है.
मनीषा ने अच्छे रैंक से नीट की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. छात्र तुषार दत्ता ने माउंट असीसि स्कूल से प्लस टू व दिशा न्यूक्लीयस से कोचिंग किया था. 507 वां रैंक प्राप्त किया है. छात्र किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना में चयनित हुए है. माउंट असीसि के शस्वत बनर्जी ने 7018वां रैंक प्राप्त किया है, वह भी दिशा न्यूक्लीयस से ही कोचिंग की थी. पिछले वर्ष नीट 2017 में भी दिशा न्यूक्लीयस की छात्रा महसीन ने 609वां स्थान प्राप्त किया था. वह दिल्ली में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है. संस्थान के सभी शिक्षक, इंजीनियर रामकृष्ण सिन्हा, डॉ पीके वार्मा, डॉ सुमित दत्ता, अजीत कुमार झा, डॉ विवेक कुमार, राहुल नारायण आदि ने नीट में सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों को शुभकामना दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें