भागलपुर : सहकारिता विभाग ने सृजन महिला विकास सहयोग समिति के ऑडिटर से शोकॉज किया है. ऑडिटर ने अभी तक समिति को लेकर विस्तृत रिपोर्ट नहीं दी है. इस कारण सृजन समिति में कामकाज भी फिर से शुरू नहीं हो सका है. विभाग की तरफ से एक प्रशासक की तैनाती कर रखी है. जो सीबीआइ जांच सहित विभाग के ऑडिट में मांगे जानेवाले कागजात को देने में सहयोग करता है.
Advertisement
अभी तक रिपोर्ट नहीं देने पर विभाग हुआ गंभीर
भागलपुर : सहकारिता विभाग ने सृजन महिला विकास सहयोग समिति के ऑडिटर से शोकॉज किया है. ऑडिटर ने अभी तक समिति को लेकर विस्तृत रिपोर्ट नहीं दी है. इस कारण सृजन समिति में कामकाज भी फिर से शुरू नहीं हो सका है. विभाग की तरफ से एक प्रशासक की तैनाती कर रखी है. जो सीबीआइ […]
सहकारिता बैंक ने नाबार्ड को लिखा पत्र : सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक ने सृजन घोटाले में राशि गबन के मामले में नाबार्ड से सहयोग मांगा है. भेजे गये पत्र में कहा कि आरोपित बैंक से राशि वसूली को लेकर मुख्यालय स्तर के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग आयोजित करें. जिसमें स्थानीय कोऑपरेटिव बैंक व आरोपित बैंक की जांच रिपोर्ट पर चर्चा हो. इस तरह राशि वसूली को लेकर मुख्यालय स्तर पर ही निर्णय हो सके. कोऑपरेटिव बैंक के निदेशक सुभाष कुमार ने बताया कि नाबार्ड के सहयोग से मुख्यालय स्तर पर राशि निकालने को लेकर प्रयास हो रहा है. इस कारण पत्र भेजा गया.
पूर्व कल्याण पदाधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण, होंगे बर्खास्त : घोटाले के आरोपित पूर्व कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार से कल्याण विभाग ने स्पष्टीकरण मांगा है. यह स्पष्टीकरण निलंबन के बाद बर्खास्तगी की एक प्रक्रिया है. इसके बाद वे बर्खास्त हो सकते हैं. विभाग ने 15 दिनों के अंदर जवाब देने के लिए कहा है. स्पष्टीकरण पत्र जेल प्रशासन को भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement