28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी के लिए कोहराम

भागलपुर: पिछले दो महीने से शहर के कई वार्ड में बोरिंग खराब हैं, तो कई वार्ड में बोरिंग से पानी नहीं निकलने के कारण लोगों को जलसंकट का सामना करना पड़ रहा है. इसे ठीक करने के लिए निगम की ओर से ठोस प्रयास नहीं किया जा रहा है. शहर में कई ऐसे बोरिंग भी […]

भागलपुर: पिछले दो महीने से शहर के कई वार्ड में बोरिंग खराब हैं, तो कई वार्ड में बोरिंग से पानी नहीं निकलने के कारण लोगों को जलसंकट का सामना करना पड़ रहा है. इसे ठीक करने के लिए निगम की ओर से ठोस प्रयास नहीं किया जा रहा है.

शहर में कई ऐसे बोरिंग भी हैं जिससे पानी कम मात्र में निकल रहा है. ऐसे बोरिंग कभी भी बंद हो सकते हैं. रविवार को जलकल विभाग द्वारा भीखनपुर भट्ठा रोड स्थित बोरिंग का जला मोटर ठीक किया गया तो सोमवार को वार्ड 47 के इशाकचक विषहरी स्थान के बगल का बोरिंग बंद हो गया. भीषण गरमी में जलसंकट के कारण शहरवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

प्याऊ व जनता नल में नहीं लगी टोटी
तीन माह पूर्व नगम की स्थायी समिति के बैठक में शहर में बने प्याऊ व जनता नल में लगी टोटी को बदलने का निर्देश मेयर व नगर आयुक्त ने जलकल अधीक्षक को दिया था, लेकिन अब तक प्याऊ व जनता नल की टूटी टोटी को नहीं बदला गया है. टोटी नहीं लगने से नलों से साफ पानी नालों में बह रहा है. वहीं शहर के गोलाघाट काली स्थान, जिला स्कूल और शंकर टॉकिज के पास बने प्याऊ की कई टोटी अब भी गायब है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें