Advertisement
सुंदर बनेगा सैंडिस, स्टेडियम के लिए होगा अलग प्रवेश द्वार
भागलपुर : जिलाधिकारी प्रणव कुमार सैंडिस के सौंदर्यीकरण को लेकर हुई बैठक के अगले दिन मंगलवार की सुबह सात बजे मॉर्निंग वॉक पर सैंडिस पहुुंचे. सदर एसडीओ आशीष नारायण व जयप्रकाश उद्यान सह सैंडिस कंपाउंड विकास समिति के सदस्यों के साथ सैंडिस के कोने-कोने में गये. इस दौरान मॉर्निंग वॉकर व समिति सदस्यों से तमाम […]
भागलपुर : जिलाधिकारी प्रणव कुमार सैंडिस के सौंदर्यीकरण को लेकर हुई बैठक के अगले दिन मंगलवार की सुबह सात बजे मॉर्निंग वॉक पर सैंडिस पहुुंचे. सदर एसडीओ आशीष नारायण व जयप्रकाश उद्यान सह सैंडिस कंपाउंड विकास समिति के सदस्यों के साथ सैंडिस के कोने-कोने में गये. इस दौरान मॉर्निंग वॉकर व समिति
सदस्यों से तमाम समस्याओं को लेकर रूबरू हुये.
उन्होंने कहा कि योजना के तहत सैंडिस को सुंदर बनायेंगे. इस तरह लोग खूब सैर-सपाटे कर सकेंगे. सैंडिस के स्टेडियम में प्रवेश करने के लिये अलग से प्रवेश द्वार बनायेंगे. इसके अलावा मैदान में होने वाले विभिन्न प्रकार के आयोजनों का स्थल सैनिक कल्याण कार्यालय के बगल में होगा. सदर एसडीओ ने समिति के पदाधिकारियों से विकास को लेकर कई तरह के
सुझाव लिये.
यहां-यहां गये व दिया निर्देश
स्टेडियम: बैठने वाली तोड़े गये जगह के बदले नया निर्माण थोड़ा पीछे हटकर होगा, ताकि स्टेडियम की चौड़ाई बढ़ सके. पार्किंग भी हटकर बनाया जायेगा. स्टेडियम के टेनिस कोर्ट की दीवार भी ऊंची होगी.
पैदल पीसीसी ट्रैक: सैंडिस में पैदल चलने के पीसीसी ट्रैक की चौड़ाई बढ़ेगी. साथ ही एक और ट्रैक बनेगा, जो साइकिलिंग के लिये होगा.
ओपेन थियेटर: इस थियेटर को जीर्णोद्धार व अलग तरह से बनाया जायेगा.
रेडक्रास: सैनिक कल्याण के दरवाजे की तरफ ही पीसीसी सड़क बनेगा. यहां स्ट्रीट लाइट भी लगेगा.
चिल्ड्रेन पार्क: यहां पर जाल लगेंगे, जिससे आवारा पशुओं की आवाजाही बंद हो. लुक वाइज अच्छा लगे.
लाइब्रेरी: जर्जर हो चुकी लाइब्रेरी को तोड़कर हटाया जायेगा.
स्टेशन क्लब: तत्काल क्लब को नये सिरे से बनायेंगे.
ग्रीन पार्क: वन विभाग के पूर्व रोक को हटाते हुए समिति को अपनी क्षमता के हिसाब से जीर्णोद्धार करने की सलाह दी गयी.
प्रस्तावित स्वीमिंग पुल: इंडोर स्टेडियम के बगल से प्रस्तावित स्वीमिंग पुल का रास्ता होगा. ताकि लोगों को आने के लिये घुमाव नहीं करना पड़े.
बड़ा तालाब: प्राकृतिक रूप से विकसित तालाब के ऊंचाई स्थल पर छोटी-छोटी वेंडिंग जोन रहेगा. जिससे लोगों की चहल-पहल बनी रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement