राकेश पुरोहितवार
भागलपुर : जैसे-जैसे गरमी बढ़ती जा रही है, पुलिसकर्मी भी बेचैन हो रहे हैं. खास कर वैसे थाने या ऑफिस जो टीन या एसबेस्ट्स की छत के नीचे चलते हैं. इन थानों में पुलिसकर्मी तपती छत के नीचे काम करने को मजबूर हैं. कोतवाली आदर्श थाना परिसर में सदर अंचल इंस्पेक्टर का ऑफिस भी एसबेस्ट्स की छत के नीचे चल रहा है.
इस ऑफिस में धूप खिलते ही गरमी का अहसास होने लगता है. दोपहर में तो एसबेस्ट्स की छत किसी गरम भठ्ठी से कम नहीं होती. उसी तरह कोतवाली परिसर में ही होमगार्ड के जवानों के रहने के लिए भी एसबेस्ट्स की छत ही है. शहर के महत्वपूर्ण थाने मसलन, आदमपुर, बरारी थाना भी एसबेस्ट्स की छत के नीचे ही चलता है.