नवगछिया : नवगछिया आदर्श थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर बुधवार को सरेशाम अज्ञात चार शूटरों ने रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार रामचंद्र साह (50) को गोलियों से भून डाला. अपराधियों के कई राउंड फायरिंग में चार गोली डीलर को लगने की बात कही जा रही है. तीन गोली रामचंद्र साह की पेट एवं एक गोली उसके दाहिने आंख के पास लगी है, जो आंख को पार करते हुए निकल गयी है. घटना के तुरंत बाद गंभीर रूप से घायल डीलर को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. घटना के तुरंत बाद अनुमंडलीय अस्पताल पहुंची नवगछिया की
Advertisement
शूटरों ने नवगछिया थाना चौक पर डीलर को गोलियों से भून डाला
नवगछिया : नवगछिया आदर्श थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर बुधवार को सरेशाम अज्ञात चार शूटरों ने रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार रामचंद्र साह (50) को गोलियों से भून डाला. अपराधियों के कई राउंड फायरिंग में चार गोली डीलर को लगने की बात कही जा रही है. […]
एसपी निधि रानी ने मामले की छानबीन की है और परिजनों से पूछताछ भी की है. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गये थे. देर रात ही पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी थी. घटना देर शाम साढ़े सात बजे की है. डीलर रामचंद्र साह थाना चौक के पास स्थित अपनी बर्फ फैक्ट्री वाले घर से पान खाने के लिए बगल स्थित मनोज के पान दुकान पर जा रहे थे. वह थाना चौक स्थित मनोज पान दुकान के पास पहुंच चुके था कि वहां पर पहले से घात लगाये बैठे शूटरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. घटना के वक्त चौक पर काफी संख्या में लोग थे.
गोली की आवाज सुनते ही सभी लोग वहां से भागने लगे. अपराधियों की एक के बाद एक फायरिंग से बचने के लिए डीलर रामचंद्र भागने लगे, लेकिन पेट में गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़े. इसके बाद शूटरों ने उसके काफी नजदीक जा कर आंख में सटा कर गोली मार दी और एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर नवगछिया पुलिस लाइन की ओर भाग गये. घटना के तुरंत बाद नवगछिया पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी. पुलिस ने रामचंद्र को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल इलाज के लिए लाया. इलाज शुरू होने के महज 10 मिनट बाद ही डीलर रामचंद्र की सांसे टूट गयी. घटनास्थल से पुलिस ने 12 बोर का दो खोखा व गोली का आगे का भाग बरामद किया है. घटना के बाद नवगछिया एसपी निधि रानी नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंची.
उन्होंने मृतक के शव को देखा व घटना के संबंध में मृतक के पुत्र व परिजनों से पूछताछ की है. घटना का कारण गांव में चल रहे दो अपराधिक गुटों की गुटबंदी बतायी जा रही है. हालांकि परिजन कुछ भी बोलने से इंकार रहे हैं. नवगछिया की एसपी के निर्देश पर नवगछिया सहित अन्य थानों की पुलिस अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. डीलर रामचंद्र जविप्र के दुकान चलाने के अलावा थाना चौक पर ही एक आइसक्रीम फैक्ट्री चलाते थे. मौके पर पहुंचे परिजन दहाड़ मारकर रो रहे थे.
कहते हैं एसपी
नवगछिया एसपी निधि रानी ने कहा कि हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. मृतक के परिजनों से पुलिस पूछताछ कर रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. जल्द ही हत्यारों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी.
नवगछिया थाने से महज 50 मीटर दूर अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम
बेखौफ अपराधी फायरिंग करते हुए पुलिस लाइन की ओर भागे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement