22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर : नगर आयुक्त से महिला पार्षदों ने की एजेंसी की शिकायत

भागलपुर : शहर में पानी पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. एजेंसी बोरिंग के जले मोटर को सही समय से ठीक कर नहीं लगा रही है. जिस वार्ड में बोरिंग का मोटर जल गया है, प्याउ का मोटर खराब है, उस वार्ड में जलापूर्ति देख रही पैन इंडिया के तीन पानी के टैंकर से […]

भागलपुर : शहर में पानी पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. एजेंसी बोरिंग के जले मोटर को सही समय से ठीक कर नहीं लगा रही है. जिस वार्ड में बोरिंग का मोटर जल गया है, प्याउ का मोटर खराब है, उस वार्ड में जलापूर्ति देख रही पैन इंडिया के तीन पानी के टैंकर से पानी की सप्लाइ की जा रही है. निगम हर वार्ड में एक-एक बोरिंग और निगम क्षेत्र में 19 डीप बोरिंग का निर्माण करेगा.
लेकिन शहर में बंद पड़े प्याउ को ठीक कराने की कोई पहल नहीं कर रहा है. एजेंसी की कार्यशैली से पार्षद नाराज दिख रहे हैं. लिकेज होने कई जनता नल में पानी कम आ रहा है तो कुछ बंद भी हैं. गुरुवार को पानी की समस्या और एजेंसी की कार्यशैली से नाराज कुछ महिला पार्षद ने नगर आयुक्त से मिलकर समस्या की जानकारी दी.
वार्ड 29 की पार्षद खुशबू कुमारी, वार्ड 48 की पार्षद कुमारी कल्पना, वार्ड एक की पार्षद सुनीता कुमारी और वार्ड 31 की पार्षद शीला देवी ने वार्ड में पानी की समस्या को लेकर नगर आयुक्त को जानकारी दी. वार्ड 29 के सब्जी चौक जाने वाले रास्ते में दो माह होने को आये जनता नल बंद पड़ा हुआ है. वार्ड 12 के जैन मंदिर ललमटिया रोड में एक माह से अधिक होने को आये प्याऊ के बंद होने से.
वार्ड 47 में भी बोरिंग खराब, 49 के छत्रपति तालाब बोरिंग का मोटर नहीं लगा
शहर में पानी की समस्या तेजी के साथ बढ़ रही है. वहीं 48 नंबर वार्ड के इशाकचक पानी टंकी के पास के बोरिंग खराब होने से वार्ड के लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा था कि इससे सटे वार्ड 47 का भी बोरिंग गुरुवार को खराब हो गया. इससे इस वार्ड में भी जल संकट शुरू हो गया. सबसे बड़ी बात यह है कि इस बोरिंग से वार्ड 48 के कुछ मोहल्ले में पानी मिलता था, लेकिन बोरिंग जल जाने से स्थिति और खराब हो गयी.
तीन टैंकर के सहारे पानी की आपूर्ति
शहर में मचे पानी के हाहाकार को कम करने और जिस वार्ड में पानी की समस्या है उस वार्ड को पानी पहुंचाने केे लिए एजेंसी के पास मात्र तीन पानी का टैंकर है.
इसके सहारे पानी की आपूर्ति की जा रही है. इस तीन टैंकर से कहीं भी सही तरीके से पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. वहीं एजेंसी का दावा है कि इस माह के अंत तक 10 और टैंकर से पानी की आपूर्ति की जायेगी. निगम से 10 टैंकर लिया जायेगा.
वार्ड 47 का बोरिंग खराब
वार्ड 48 के इशाकचक पानी टंकी के बोरिंग के कई दिनों से बंद होने और जल संकट के निदान को लेकर गुरुवार को पैन इंडिया एजेंसी के जीएम ऑपरेशन, बुडको और निगम के अभियंता पहुंचे और बोरिंग को लेकर सभी जानकारी एकत्र की. इसको लेकर बैठक भी हुई. जीएम ऑपरेशन शशि मोहन सिंह ने बताया कि यहां पानी जल्द से जल्द शुरू हो इसके बारे में तैयारी चल रही है. दो से तीन दिनों में वार्ड 48 व 47 के बोरिंग ठीक करने की पूरी कोशिश की जायेगी.
  • एजेंसी ने नौ बारिंग की स्थिति पर बुडको को लिखे पत्र पर कोई पहल नहीं, जलापूर्ति की स्थिति भयावह
  • शहर के खराब चापाकल को भी नहीं ठीक कर रहा निगम

  • खोद दिये गये सड़क और सीमेंट वाले कटिंग किये गये रोड के मलबे को दो दिन में साफ करेगा एजेंसी

  • वार्ड 49 के छत्रपति तालाब के पास के बोरिंग में नहीं लगा मोटर, त्राहिमाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें