भागलपुर : उत्तर व पूर्व बिहार के सभी जिलों में आंधी-तूफान के साथ वर्षा और ओलावृष्टि से फसलों को भारी क्षति पहुंची. कई घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही. ग्रामीण इलाकों में आंधी-तूफान से कई घरों के छप्पर उड़ गये. दलहन फसलों की व्यापक क्षति हुई है.
खेत में लगे चिकना, खेसारी, रैंचा को थोड़ा बहुत नुकसान भी हुआ. आम-लीची के मंजर व छोट-छोटे टिकोलों पर भी इसका प्रतिकूल असर पड़ा है. तेज तूफान के चलते मक्के की फसल खेत में सो गये. आंधी व ओलावृष्टि से एक लाख से अधिक किसानों के प्रभावित होने की बात सामने आयी है. किसानों ने बताया कि आंधी व ओलावृष्टि के कारण जहां किसानों के घर का छप्पड़, पुआल, भूसी आदि उड़ गया. इसके अलावा जेठुवा, आम, कटहल, महुआ आदि फल पूरी तरह बर्बाद हो गया. प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि किसानों की क्षति का आकलन किया जायेगा तथा इसकी रिपोर्ट जिला भेजी जायेगी. मुजफ्मफरपुर से प्राप्त खबर के अनुसार, धुबनी में आधा किलो, मैनाटांड़, सिकटा व गौनाहा में 400 ग्राम व सीतामढ़ी में एक-एक किलो के अोले गिरे हैं.
इससे आम, लीची व खड़ी फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. आंधी के कारण कहीं-कहीं फूस के घर व झोंपड़ियां उड़ गयीं. अोला गिरने से गेहूं, चना, सरसों व सब्जी फसल की काफी बर्बादी हुई है. खपरैल के घर क्षतिग्रस्त हुए हैं. वहीं, जाले प्रखंड में कई लोगों के चोटिल होने की सूचना है. जाले से एक महिला को इलाज के लिए डीएमसीएच भी भेजा गया. जिला प्रशासन आंधी-तूफान व ओलावृष्टि से हुई क्षति का आकलन करने में जुट गयी है.
लो प्रेशर ने बिगाड़ा मौसम का मिजाज
समस्तीपुर. पूर्वोत्तर राज्यों में पहाड़ियों के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. यह स्थिति बीते कई दिनों से जारी है. इसने सूबे के मौसम का मिजाज बिगाड़ रखा है. मौसम वैज्ञानिकों का बताना है कि यह स्थिति पिछले कई दिनों से बनी हुई है. क्योंकि अरुणाचल प्रदेश, असम समेत पूर्वोत्तर के राज्यों में अवस्थित पहाड़ों के ऊपर लो प्रेशर बना हुआ है. इसका सीधा असर उत्तर बिहार पर देखा जा रहा है.
खासकर पूर्वी व पश्चिमी चंपारण में हल्की बारिश के संकेत हैं. वैसे मैदानी भागों खासकर समस्तीपुर में फिलहाल बारिश की संभावना नजर नहीं आ रही है. वैसे लो प्रेशर की वजह से जारी पुरवा हवा की रफ्तार थोड़ी तेज रहेगी. इसके कारण वातावरण में नमी बनी हुई है. इससे आसमान में बादल नजर आने लगे हैं. सुबह के वक्त धूप और छांव का नजारा भी मिल रहा है. इस कारण दिन में तीखी धूप व रात में ठंड का एहसास मार्च महीने में महसूस किया जा रहा है.फिलहाल यह स्थिति यूं ही बनी रहेगी. कहीं कहीं बूंदाबांदी हो सकती है.
कृषि विभाग ओलावृष्टि से हुई क्षति का करेगा आकलन
पटना : शुक्रवार को राज्य के सीमांचल, मिथिलांचल व चंपारण केइलाके में हुई ओलावृष्टि का आकलन कृषि विभाग करेगा.ओला वृष्टि से आम व लीची के साथ-साथ रबी फसलों को नुकसान पहुंचा है.
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि जिन जिलों में ओलावृष्टि हुई है वहां के जिला कृषि पदाधिकारी व उद्यान पदाधिकारियों को क्षति का आकलन करने को कहा गया है. आकलन के बाद ही क्षति का सही-सही आकलन हो पायेगा. सरकार किसानों की क्षति की भरपाई करेगी.