बिहपुर के पूर्व विधायक के अनुरोध पर यूपी के भाजपा विधायक ने की पहल
Advertisement
मानव तस्करों ने यूपी में बेच दिया था बच्चे को, सात माह बाद कराया गया मुक्त
बिहपुर के पूर्व विधायक के अनुरोध पर यूपी के भाजपा विधायक ने की पहल बिचौलिये ने एक बड़े कृषक के पास 50 हजारा में बेचा था खरीक : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के ककरौली थाना क्षेत्र के खेड़ी गांव में बेच दिये गये खरीक की ढोढ़िया दादपुर पंचायत के स्व सियाराम मंडल के पुत्र […]
बिचौलिये ने एक बड़े कृषक के पास 50 हजारा में बेचा था
खरीक : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के ककरौली थाना क्षेत्र के खेड़ी गांव में बेच दिये गये खरीक की ढोढ़िया दादपुर पंचायत के स्व सियाराम मंडल के पुत्र रोहित कुमार (14 वर्ष) सात माह बाद मंगलवार को सकुशल अपने घर लौटा. अपने बच्चे को पाकर रोहित के परिजनों की आंखों से खुशी के आंसू छलक आये. परिजनों ने बताया कि सात माह पहले नवगछिया स्टेशन से रोहित गायब हो गया था. काफी खोजबीन करने के बाद पता चला कि वह उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के ककरौली थाना के खेड़ी गांव में एक बड़े कृषक के यहां है. कुछ ग्रामीणों के साथ जब परिजन रोहित को लाने गये, तो वहां उक्त कृषक ने रोहित के बदले एक लाख रुपये की मांग की. फिर उसने ग्रामीणों को डरा-धमका कर भगा दिया. उसने कहा कि उसने रोहित को 50 हजार रुपए में खरीदा है.
इसके बाद रोहित के परिजनों ने बिहपुर के पूर्व विधायक ई कुमार शैलेंद्र से गुहार लगायी. शैलेंद्र वहां के स्थानीय विधायक संगीत सोम से संपर्क किया. संगीत सोम की पहल पर स्थानीय थाना पुलिस ने रोहित को बरामद कर लिया. संगीत सोम ने बालक को अपना घर भेजा. मंगलवार को पूर्व विधायक ई शैलेंद्र अपने समर्थकों के साथ रोहित के गांव पहुंचे और रोहित से मुलाकात की. उन्होंने रोहित को मन लगाकर पढ़ने और घर का काम काज ठीक तरह से देखने की सलाह दी. साथ में भाजपा के मंडल अध्यक्ष ई चंदन कुमार यादव भी मौजूद थे.
कहते हैं पूर्व विधायक : पूर्व विधायक ई शैलेंद्र ने कहा कि पिछले दिनों उन्हें इस मामले की जानकारी भाजपा खरीक मंडल के बूथ अध्यक्ष अलोपी मंडल ने दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement