भागलपुर : नालंदा की घटना को लेकर राज्यभर में मंगलवार को बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर हड़ताल पर रहेंगे. इससे बिजली आपूर्ति प्रभावित हो सकती है. इंटरनेट सेवा बंद से राजस्व कलेक्शन का टारगेट पूरा नहीं होने को लेकर विभाग ऐसे ही परेशान है. वहीं बिजली आपूर्ति प्रभावित रही, तो उनकी परेशानी दोगुनी हो जायेगी. उच्चाधिकारी की मानें, तो जूनियर इंजीनियर के हड़ताल पर रहने की कोई खबर नहीं है. फिर भी हड़ताल होती है, तो आपूर्ति प्रभावित नहीं होने दी जायेगी.
आपूर्ति व्यवस्था सुचारु रखने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी. नालंदा जिला के नगरनौसा विद्युत प्रशाखा के जेइ के साथ अभद्र व्यवहार हुआ था.