भागलपुर : सृजन घोटाले के अहम राजदार नजारत शाखा के लिपिक रहे अमरेंद्र यादव पर सीबीआइ कोर्ट में ट्रायल हो सकेगा. जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने आरोपित सरकारी सेवक पर अभियोजन की स्वीकृति दे दी है. पिछले दिनों सीबीआइ ने सबौर कैंप कार्यालय में पूछताछ के दौरान आरोपित को गिरफ्तार किया था. इसके बाद वह जेल में है. बता दें कि सृजन घोटाले की एसआइटी द्वारा जांच शुरू होने के दौरान नजारत शाखा का लिपिक अमरेंद्र यादव गायब हो गया था. कई दिनों तक गायब रहने पर जिला प्रशासन ने उनके खिलाफ नोटिस जारी करके हाजिर होने के लिए कहा था. अचानक अमरेंद्र यादव आये और उन्होंने सदर अस्पताल के मेडिकल बोर्ड के सामने पेश हुए. मेडिकल बोर्ड के सामने मानसिक दिक्कत का
सीबीआइ कोर्ट में नजारत के लिपिक रहे अमरेंद्र पर अब चल सकेगा ट्रायल
भागलपुर : सृजन घोटाले के अहम राजदार नजारत शाखा के लिपिक रहे अमरेंद्र यादव पर सीबीआइ कोर्ट में ट्रायल हो सकेगा. जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने आरोपित सरकारी सेवक पर अभियोजन की स्वीकृति दे दी है. पिछले दिनों सीबीआइ ने सबौर कैंप कार्यालय में पूछताछ के दौरान आरोपित को गिरफ्तार किया था. इसके बाद वह जेल […]
उल्लेख किया था.
सीबीआइ से चार आरोपित के खिलाफ चार्जशीट की होगी मांग:
सृजन घोटाले के शिकंजे में फंसे डीएम के पूर्व आशु लिपिक प्रेम कुमार, नजारत के लिपिक अमरेंद्र यादव, भू-अर्जन के नाजिर राकेश झा और जिला परिषद के नाजिर राकेश यादव के खिलाफ सीबीआइ से चार्जशीट की मांग की जायेगी. इसको लेकर जिला प्रशासन स्तर से तैयारी चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement