17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के सभी बीडीओ हड़ताल पर रहे

सबौर : बिहार ग्रामीण विकास सेवा संघ के आह्वान पर जिले के सभी प्रखंडों के बीडीओ गुरुवार को हड़ताल पर रहे. हालांकि रात में हड़ताल वापस लेने की घोषणा की गयी. इससे शुक्रवार से प्रखंड कार्यालय में सुचारू रूप से कार्य होने की संभावना है. सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के बीडीओ पर 12 मार्च […]

सबौर : बिहार ग्रामीण विकास सेवा संघ के आह्वान पर जिले के सभी प्रखंडों के बीडीओ गुरुवार को हड़ताल पर रहे. हालांकि रात में हड़ताल वापस लेने की घोषणा की गयी. इससे शुक्रवार से प्रखंड कार्यालय में सुचारू रूप से कार्य होने की संभावना है. सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के बीडीओ पर 12 मार्च को जान लेवा हमला किया गया था. संघ ने सरकार को 14 मार्च तक उक्त हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की थी, लेकिन अब तक नहीं हो सकी. संघ ने अनिश्चितकालिन हड़ताल पर जाने का निर्णय 15 मार्च से लिया. उसी के आलोक में सबौर सहित जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिश्चितकालिन हड़ताल पर चले गये. इसकी लिखित सूचना जिलाधिकारी को सभी बीडीओ ने हस्ताक्षर कर दिया है. प्रतिलिपि एसडीओ और डीडीसी को

भी भेजी गयी. जबकि संघ ने सचिव पटना को पहले ही सूचना भेज दी थी.
यह गये हड़ताल पर : सबौर, जगदीशपुर, सुल्तानगंज, इसमाइलपुर, गोराडीह, नारायणपुर, नाथनगर, सन्हौला, पीरपैंती, शाहकुंड, गोपालपुर, रंगरा, नवगछिया के बीडीओ अनिश्चितकालिन हड़ताल पर रहे.
हड़ताल का दिखा असर : सरकार की सभी विकास की योजना जैसे आवास योजना, शौचालय निर्माण, पेंशन सहित विभिन्न योजनाओं के जानकारी व लाभ लेने हेतु व पंचायत की समस्याओं के समाधान हेतु दर्जनों लोग प्रखंड मुख्यालय आकर बीडीओ से मिलते हैं. गुरुवार को लोग आये, लेकिन उन्हें वापस होना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें