भागलपुर. सेंट जोसेफ और सेंट टेरेसा स्कूल के बच्चों की किताबें लेने के लिए किताब की दुकान (ज्ञान सागर) पर अभिभावकों की भीड़ उमड़ पड़ी. बेकाबू भीड़ को देखते हुए दुकान बंद कर स्टाफ चलते बने. इसके बाद अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा. अभिभावकों ने हंगामा करने के अलावा रोड जाम किया. मौके पर पुलिस पहुंची. शाम साढ़े छह बजे से रात साढ़े आठ बजे तक हंगामा होता रहा.
मौके पर तिलकामांझी थाना पुलिस भी पहुंची. थाना प्रभारी संजय सत्यार्थी ने अभिभावकों को समझाकर घर भेजा. उन्होंने कहा कि स्कूलों को किताब नहीं मिलने की जानकारी दे दी गयी है. सुबह फोर्स की उपस्थिति में दुकान में किताबें बांटी जायेंगी. सेंट जोसेफ और सेंट टेरेसा स्कूल गुरुवार से खुल रहा है. किताब नहीं मिलने से बच्चे व उनके अभिभावक सहमे दिखे. अभिभावकों ने बताया कि स्कूल में पूर्व में किताबें बंटी थी. स्कूल में भीड़ उमड़ने से कुछ अभिभावक किताब नहीं ले पाये. स्कूल प्रबंधन ने ज्ञान सागर से किताब लेने का निर्देश दिया था.