Advertisement
तीन तलाक बिल के विरोध में मुस्लिम औरतों का मौन जुलूस अब 14 मार्च को
जुलूस की तैयारी को लेकर खानकाह-ए-शहबाजिया में बैठक भागलपुर : तीन तलाक बिल के विरोध में अब 14 मार्च को मुस्लिम महिलाओं का मौन जुलूस निकाला जायेगा. पहले यह जुलूस 20 मार्च को निकलना था. जुलूस की तैयारी को लेकर गुरुवार को खानकाह-ए-शहबाजिया में सज्जादानशीन सैयद शाह इंतेखाब आलम शहबाजी हुजूर मियां की अध्यक्षता में […]
जुलूस की तैयारी को लेकर खानकाह-ए-शहबाजिया में बैठक
भागलपुर : तीन तलाक बिल के विरोध में अब 14 मार्च को मुस्लिम महिलाओं का मौन जुलूस निकाला जायेगा. पहले यह जुलूस 20 मार्च को निकलना था. जुलूस की तैयारी को लेकर गुरुवार को खानकाह-ए-शहबाजिया में सज्जादानशीन सैयद शाह इंतेखाब आलम शहबाजी हुजूर मियां की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें विभिन्न मोहल्लों के मस्जिदों के इमाम व मुस्लिम बुद्धिजीवी शामिल हुए. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 14 मार्च को ही मौन जुलूस निकाला जायेगा.
तय किया गया कि मुस्लिम हाइ स्कूल, शाहजंगी ईदगाह मैदान व बरहपुरा ईदगाह मैदान पर विभिन्न इलाकों की मुस्लिम महिलाएं जमा होगी. मुस्लिम स्कूल से निकलने वाला जुलूस स्टेशन चौक, साइकिल पट्टी, कोतवाली चौक, खलीफाबाग चौक, घंटाघर चौक होते हुए डीएम कार्यालय पहुंच कर समाप्त हो जायेगा. सज्जदानशीन ने बताया कि महिलाएं पर्दा व पुरुष कुरता-पायजामा व सिर पर टोपी लगा कर साथ-साथ चलेंगे. इस दौरान एक शिष्टमंडल डीएम से मिल मांगों का ज्ञापन सौंपेंगे. उसी रास्ते जुलूस वापस लौटेगा.
डॉ तबरेज अहमद ने बताया कि सभी मस्जिदों में जुलूस को लेकर पत्र भेजा जा रहा है. मौके पर मुफ्ती मौलाना फारूक आलम अशरफी, मुफ्ती इलियास, बरदी खान, डॉ मजहर अख्तर शकील, सिंकदर जमाल आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement