Advertisement
आइवॉश है भागलपुर का नया अंचल कार्यालय
कोई व्यवस्था नहीं, परेशान हैं कर्मी, जगदीशपुर भेज देते हैं लोगों को भागलपुर : पांच साल बाद भागलपुर में जब जगदीशपुर अंचल कार्यालय की शाखा खुली, तो लोगों की उम्मीद बढ़ी कि अब जमीन संबंधी काम को लेकर उन्हें अधिक परेशानी नहीं होगी, लेकिन कार्यालय पहुंचने पर उन्हें निराशा मिली. उन्हें जगदीशपुर जाने का सुझाव […]
कोई व्यवस्था नहीं, परेशान हैं कर्मी, जगदीशपुर भेज देते हैं लोगों को
भागलपुर : पांच साल बाद भागलपुर में जब जगदीशपुर अंचल कार्यालय की शाखा खुली, तो लोगों की उम्मीद बढ़ी कि अब जमीन संबंधी काम को लेकर उन्हें अधिक परेशानी नहीं होगी, लेकिन कार्यालय पहुंचने पर उन्हें निराशा मिली. उन्हें जगदीशपुर जाने का सुझाव मिला. उन्हें बताया गया कि यहां कार्यालय का अंदरूनी काम होता है. ऐसे में कह सकते हैं कि भागलपुर का अंचल कार्यालय आइवॉश से ज्यादा कुछ नहीं है.
प्रभात खबर ने चार दिन बाद गुरुवार को भागलपुर स्थित डीटीओ कार्यालय परिसर में खुले अंचल कार्यालय की पड़ताल की. कार्यालय पहुंचे अधिकतर लोगों को सुझाव देकर लौटाया जा रहा था. उन्हें बताया जा रहा था कि यहां पर जमीन संबंधित किसी तरह के काम का निबटारा नहीं होता है.
केवल कार्यालय का अंदरूनी काम ही होता है. अंचल कार्यालय के कर्मी बुदबुदाते हुए कह रहे थे कि यहां कार्यालय खुलने से लोगों की परेशानी और बढ़ गयी है. चूंकि तीन दिन अधिकारी यहां और तीन दिन जगदीशपुर में बैठेंगे, तो फाइलों की ढेर लग जायेगी. जबतक यहां कंप्यूटर समेत अन्य सुविधा नहीं दी जायेगी, तब तक जमीन संबंधी काम शुरू नहीं होगा.
बाहर से चकाचक, अंदर खस्ताहाल: भागलपुर में खुले अंचल कार्यालय की स्थिति खराब है. बाहर रंग-रोगन कर कार्यालय को चकाचक कर दिया गया है, लेकिन अंदर की स्थिति अब भी जर्जर है. पुराने भवन का प्लास्टर झड़ कर गिर रहा है. दीवार की स्थिति देख ऐसा लग रहा, जैसे बारिश के दिनों में पूरे भवन में पानी टपकता है.
नहीं हो रहा म्यूटेशन
छह माह से जगदीशपुर अंचल कार्यालय में लोगों के जमीन का म्यूटेशन नहीं हो रहा है. सीओ कार्यालय के नाजिर ने बताया कि जब से म्यूटेशन व जमीन संबंधित कागज तैयार करने की व्यवस्था को अपडेट किया गया है, तब से किसी का म्यूटेशन नहीं हुआ.
कम से कम छह माह से म्यूटेशन का काम नहीं हो रहा है. कर्मचारी, डीसीएलआर व सीओ पटना में इसका प्रशिक्षण ले रहे हैं. यदि यह व्यवस्था शुरू होगी, तो लोगों को म्यूटेशन व अन्य कार्यों के लिए कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा और न ही बिचौलिये के चक्कर में वह ठगे जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement