Advertisement
सुलतानगंज के महिला अस्पताल में 11 साल से प्रसव की सुविधा नहीं
सुलतानगंज : विश्व महिला दिवस पर महिलाओं के उत्थान व महिला सशक्तीकरण पर जोर देने की कवायद हो रही है. वहीं पूर्वी बिहार का इकलौता महिला अस्पताल की सुधि लेने वाला कोई नहीं है. 21 फरवरी 2006 को एक महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गयी थी. उसके बाद जोरदार हंगामा हुआ था. तब […]
सुलतानगंज : विश्व महिला दिवस पर महिलाओं के उत्थान व महिला सशक्तीकरण पर जोर देने की कवायद हो रही है. वहीं पूर्वी बिहार का इकलौता महिला अस्पताल की सुधि लेने वाला कोई नहीं है. 21 फरवरी 2006 को एक महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गयी थी. उसके बाद जोरदार हंगामा हुआ था. तब से अस्पताल बंद कर दिया गया. अस्पताल के जीर्णोद्धार के बाद आउटडोर सेवा शुरू है, लेकिन प्रसव सुविधा नहीं होने से महिलाओं को लाभ नहीं मिल रहा है.
अस्पताल में प्रसव बंद होने से कई जिले के मरीज निजी क्लिनिक में प्रसव कराने को विवश हैं. अस्पताल बंद होने के बाद महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ग्रामीण महिला बबीता देवी, शीला देवी, उधो देवी, कंचन देवी, शालिनी देवी आदि ने बताया कि पूर्व में महिला अस्पताल में काफी कम खर्च में प्रसव सुविधा मिलती थी.
1941 में शुरू हुआ था अस्पताल : महिला अस्पताल वर्ष 1941 में शुरू हुआ था. उस समय कई प्रसिद्ध डॉक्टर यहां पदस्थापित हुए थे. आज यह सुविधा विहीन हो गया है.
कहते हैं विधायक : विधायक सुबोध राय ने पटना से फोन पर कहा कि जल्द ही स्वास्थ्य मंत्री से मिल कर महिला अस्पताल में प्रसव सुविधा बहाल करने की मांग करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement