22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधार कार्ड बनवाने के लिए उमड़ी भीड़

भागलपुर: आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया भागलपुर में एक मई से शुरू हो गयी है. बूढ़ानाथ मंदिर रोड स्थित सुकेत भवन में रोजाना सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक यह प्रक्रिया चल रही है. भागलपुर के लिए कार्वी डाटा मैनेजमेंट सर्विस(केडीएमएस) लिमिटेड को आधार कार्ड बनाने का काम मिला है. बुधवार को सुकेत […]

भागलपुर: आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया भागलपुर में एक मई से शुरू हो गयी है. बूढ़ानाथ मंदिर रोड स्थित सुकेत भवन में रोजाना सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक यह प्रक्रिया चल रही है. भागलपुर के लिए कार्वी डाटा मैनेजमेंट सर्विस(केडीएमएस) लिमिटेड को आधार कार्ड बनाने का काम मिला है.

बुधवार को सुकेत भवन स्थित शहर के आधार पंजीकरण केंद्र पर भीड़ ज्यादा होने के कारण 210 लोग बायोमिट्रिक प्रक्रिया से पंजीकृत किये गये. इन लोगों को एक व दो मई को ही एप्वाइंटमेंट दिया गया था. बुधवार को लोगों को 11 से 23 मई तक का एप्वाइंटमेंट दिया गया. कंपनी के सीनियर एक्जीक्यूटीव मो साबिर मुश्तकीम ने बताया कि पंजीकरण केंद्र में चार सिस्टम लगाये गये हैं. बायोमिट्रीक प्रक्रिया में आठ से 10 मिनट लगने के कारण एक सिस्टम की क्षमता 50 मानी जा रही है और बिजली की खराब हालत को देखते हुए 180 लोगों का पंजीकरण हो पा रहा है. लोगों को हड़बड़ाने की जरूरत नहीं है. यह प्रक्रिया लंबे दिनों तक जारी रहेगी. कंपनी केंद्र बढ़ाये जाने पर भी विचार कर रही है.

भटकें नहीं, सही समय व सही जगह पर पहुंचें : रविवार को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरअखबारों में जारी विज्ञापन में भागलपुर के लिए गलत पता व फोन नंबर प्रकाशित किये जाने के कारण आधार कार्ड बनवाने के लिए सैकड़ों लोग भटक रहे थे और आदमपुर से घंटाघर तक खाक छान रहे थे. विज्ञापन में केडीएमएस लिमिटेड के जिस कर्मचारी का मोबाइल नंबर दिया गया था, उसके पटना तबादले के

बाद नंबर ऑफ बता रहा था, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी थी. आधार कार्ड बनवाने के लिए सुबह 10 से 12 बजे तक सुकेत भवन पहुंचा जा सकता है, जहां उपलब्धता के आधार पर अगले कुछ दिन बाद का एप्वाइंटमेंट मिल जाता है. उस तिथि को जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ आधार कार्यालय पहुंचना होता है. कार्ड बन जाने पर संबंधित पते पर डाक द्वारा कार्ड पहुंच जाता है.

क्या है प्रक्रिया
सुबह 10 बजे से 12 बजे के बीच पहुंच कर एप्वाइंटमेंट लिया जा सकता है. एप्वाइंटमेंट मिली तिथि को आधार आवेदन के साथ बायोमिट्रिक प्रक्रिया के लिए पहुंचना होता है. साथ में पहचान, जन्मतिथि व आवास के प्रमाण के लिए जरूरी दस्तावेज ले जाना होता है. वेरीफिकेशन के बाद बायोमिट्रिक प्रक्रिया से पंजीकृत हो जाने के बाद व्यक्ति को पावती ( रसीद) दे दिया जाता है. कार्ड बन जाने के बाद संबंधित व्यक्ति के पते पर डाक द्वारा आधार कार्ड भेज दिया जाता है.

जरूरी दस्तावेज
आधार कार्ड बनवाने के लिए फोटोयुक्त पहचान, पता व जन्मतिथि के प्रमाण के लिए पैन कार्ड, वोटर आइडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक पास बुक, आवासीय प्रमाण पत्र, बिजली की रसीद, राशन कार्ड व अन्य वैध दस्तावेज में से किसी दो की फोटो कॉपी ली जाती है. बच्चों के लिए जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें