Advertisement
भागलपुर, बांका व नवगछिया के 32 पुलिसकर्मियों ने नहीं दिया योगदान
डीआइजी ने एसएसपी भागलपुर एसपी बांका व नवगछिया को योगदान न करने वालों के खिलाफ शोकॉज जारी करने को कहा भागलपुर : डीआइजी विकास वैभव ने बांका, भागलपुर व नवगछिया जिले के 32 पुलिसकर्मियों को इन्हीं जिलों के विभिन्न थानों में ट्रांसफर किया था. लेकिन इन लोगों ने अपने-अपने तैनाती स्थल पर योगदान नहीं दिया. […]
डीआइजी ने एसएसपी भागलपुर एसपी बांका व नवगछिया को योगदान न करने वालों के खिलाफ शोकॉज जारी करने को कहा
भागलपुर : डीआइजी विकास वैभव ने बांका, भागलपुर व नवगछिया जिले के 32 पुलिसकर्मियों को इन्हीं जिलों के विभिन्न थानों में ट्रांसफर किया था. लेकिन इन लोगों ने अपने-अपने तैनाती स्थल पर योगदान नहीं दिया. खफा डीआइजी विकास वैभव ने एसएसपी भागलपुर, एसपी नवगछिया व बांका को पत्र लिख निर्देश जारी किया है कि अपना योगदान न देने वालों के खिलाफ शाेकॉज जारी करें और पांच दिनों में उन्हें रिपोर्ट करें.
डीआइजी ने जारी आदेश में कहा है कि बांका में तैनात चार सब इंस्पेक्टर व तीन एएसआइ का भागलपुर ट्रांसफर किया गया था. एक एएसआइ का नवगछिया से बांका, दो एएसआइ का भागलपुर से बांका, एक एएसआइ का बांका से नवगछिया, एक एएसआइ का भागलपुर से नवगछिया ट्रांसफर किया गया था. हवलदार कमलेश प्रसाद सिंह को नवगछिया से भागलपुर किया गया था.
बांका के पांच सिपाहियों काे भागलपुर, नवगछिया से आठ सिपाहियों को भागलपुर, भागलपुर से तीन-तीन सिपाहियों को नवगछिया व बांका ट्रांसफर किया गया था, लेकिन इनमें से किसी ने भी अपनी तैनाती जिलों में योगदान नहीं दिया. ऐसे में इनके खिलाफ कार्रवाई की जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement