Advertisement
571 करोड़ से सुधरेंगे तीन स्टेट हाइवे
मिलेगी सुविधा. बढ़ेगी चौड़ाई, कलवर्ट का होगा निर्माण सरकार की लगी मुहर विश्व बैंक की मदद से रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड करायेगा निर्माण भागलपुर :जिले के तीन स्टेट हाइवे घोघा से सन्हौला(एसएच-84), अकबरनगर से शाहकुंड (एसएच-85) एवं उदाकिशुनगंज से भटगांव (एसएच-58) अब टू-लेन होंगे. चौड़ाई बढ़ा कर सात मीटर किया जायेगा. मजबूतीकरण सहित कई कलवर्ट […]
मिलेगी सुविधा. बढ़ेगी चौड़ाई, कलवर्ट का होगा निर्माण
सरकार की लगी मुहर विश्व बैंक की मदद से रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड करायेगा निर्माण
भागलपुर :जिले के तीन स्टेट हाइवे घोघा से सन्हौला(एसएच-84), अकबरनगर से शाहकुंड (एसएच-85) एवं उदाकिशुनगंज से भटगांव (एसएच-58) अब टू-लेन होंगे.
चौड़ाई बढ़ा कर सात मीटर किया जायेगा. मजबूतीकरण सहित कई कलवर्ट व ब्रिज का निर्माण होगा. सड़क का निर्माण नयी तकनीक से करायी जायेगी. इस पर तकरीबन 570 करोड़ खर्च होंगे. तीनों स्टेट हाइवे को बिहार स्टेट हाइवे-थर्ड प्रोजेक्ट के प्रस्ताव में लिया गया है. वहीं प्रोजेक्ट के प्रस्ताव को भी सरकार की हरी झंडी मिल गयी है. एशियन डेवलपमेंट बैंक की मदद से बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन स्टेट हाइवे का निर्माण करायेगा.
तीनों स्टेट हाइवे के नये सिरे से निर्माण के लिए जल्द एस्टिमेट तैयार होगा. तीनों स्टेट हाइवे का सर्वे करा लिया गया है. रिपोर्ट भी सौंप दी गयी है.
वर्तमान में हाइवे जर्जर, बमुश्किल हुआ चलना. वर्तमान में तीनों हाइवे काफी जर्जर है. इससे आवागमन मुश्किल हो रहा है. गड्ढों के चलते दुर्घटना की आशंका रहती है. हाइवे सिंगल लेन हैं, जिससे क्रॉसिंग के दौरान वाहनों के पटलने का खतरा रहता है.
पांच घंटे में राजधानी पहुंचने का पूरा होगा लक्ष्य
सड़क चौड़ीकरण से आवागमन की सुविधा बढ़ेगी. साथ ही राज्य के किसी कोने से पांच घंटे में पटना पहुंचने का लक्ष्य पूरा हो सकेगा. इस उद्देश्य से स्टेट हाइवे को चौड़ीकरण किया जा रहा है.
स्टेट हाइवे पर कितनी राशि होगी खर्च
घोघा-सन्हौला (स्टेट हाइवे-84) :
घोघा बाजार सेक्शन : 143 करोड़ रुपये
पंजवारा बाजार सेक्शन : 118.40 करोड़ रुपये
अकबरनगर-शाहकुंड (स्टेट हाइवे-85) : 156.20 करोड़ रुपये
विजयघाट-उदाकिशुनगंज (स्टेट हाइवे-58) : 153.30 करोड़ रुपये
तीनों स्टेट हाइवे का निर्माण बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड करायेगा. कुछ दिन पहले बात हुई थी, जिसमें बताया गया था कि जून में टेंडर किया जायेगा. स्टेट हाइवे के नये सिरे से निर्माण की प्रक्रिया अपनायी जा रही है.
राम सकल सिंह, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement