24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं बनी बात तो भरी पंचायत में लाठी मार कर युवक का सिर फोड़ डाला

पहले युवक को मारी थी गोली, फिर दबाव डाल कर पंचायत में करना चाहा सुलह घटना बरारी थानाक्षेत्र के पश्चिम टोला बरारी चौक की भागलपुर : छठ के दिन जिस युवक को तीन दबंगों ने गोली मारी थी. उसी मामले में परिजनों पर दबाव डाल रविवार को पश्चिम टोला बरारी चौक पर पंचायत बुलायी थी. […]

पहले युवक को मारी थी गोली, फिर दबाव डाल कर पंचायत में करना चाहा सुलह
घटना बरारी थानाक्षेत्र के पश्चिम टोला बरारी चौक की
भागलपुर : छठ के दिन जिस युवक को तीन दबंगों ने गोली मारी थी. उसी मामले में परिजनों पर दबाव डाल रविवार को पश्चिम टोला बरारी चौक पर पंचायत बुलायी थी. यहां भी दबंगाें की मनमानी नहीं चली तो कुख्यात अपराधी कारू यादव के सहोदर व चचेरे भाई ने सरेआम लाठी से मारकर युवक का सिर फोड़ डाला. इस मामले में बरारी पुलिस ने युवक का बयान दर्ज कर लिया. समाचार लिखे जाने तक बरारी पुलिस ने न तो मुकदमा दर्ज किया था और न ही किसी की गिरफ्तारी ही कर सकी थी.
दबाव डालकर कारू यादव के परिजनों ने बुलायी थी पंचायत. मायागंज हॉस्पिटल में घायल अनीश कुमार यादव (18 वर्ष) ने बताया कि उसने इस साल राय हरि मोहन ठाकुर उच्च विद्यालय बरारी से मैट्रिक की परीक्षा दी थी. छठ के आसपास उसके भतीजे पंकज यादव को गोली मार दी गयी थी, जो गोली अब तक नहीं निकाली जा सकी है.
इस मामले में बगरो, भरत व कारू यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. बाद में बरारी पुलिस ने कारू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. अनीश की मानें तो रविवार को कारू यादव के पिता छोटन यादव, भाई भत्तू यादव व चचेरे भाई ढोंगल यादव ने दबाव डाल कर बरारी के पश्चिम टोला चाैक पर पंचायत बुलायी. बहुत ना-नुकुर करने के बाद अनीश अपने पिता गनौरी यादव, चाचा किशोरी यादव आदि के साथ पंचायत में बैठा. आरोप है कि कारू के परिजन लगातार मुकदमा वापस करने का दबाव डाल रहे थे.
उसके पिता नहीं मान रहे थे. इसलिए वह अपने पिता को पंचायत से घर ले जाने लगा. इसी दौरान कारू यादव के भाई भत्तू यादव व चचेरेे भाई ढाेंगल यादव ने लाठी से अनीश का सिर फोड़ डाला. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए मायागंज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसका एक्सरे व प्राथमिक इलाज किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें