कहलगांव : बटेश्वर गंगा पंप नहर परियाेजना में फिर से रिसाव शुरू हो गया है. स्टेज वन व टू के बीच स्थित मुख्य केनाल से पानी रिस कर रामनगर बंदराबगीचे के पास बड़े भूभाग में फैल गया है. इससे यहां लगी फसलों को भारी नुकसान हुआ है. दर्जन भर किसानों ने बुधवार को कहलगांव के एसडीओ अरुणाभ चंद्र वर्मा को आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है.
Advertisement
बटेश्वर पंप नहर में रिसाव, खेतों में फैला पानी
कहलगांव : बटेश्वर गंगा पंप नहर परियाेजना में फिर से रिसाव शुरू हो गया है. स्टेज वन व टू के बीच स्थित मुख्य केनाल से पानी रिस कर रामनगर बंदराबगीचे के पास बड़े भूभाग में फैल गया है. इससे यहां लगी फसलों को भारी नुकसान हुआ है. दर्जन भर किसानों ने बुधवार को कहलगांव के […]
15 फरवरी को मुख्यमंत्री ने किया था परियोजना का उद्घाटन : 15 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने परियोजना का उद्घाटन किया था. इसके दो दिन पहले मुख्य केनाल में पानी छोड़कर ट्रायल लिया गया था. वह पानी केनाल में अभी भी जमा है, जो रिस कर समतली इलाके में फैल रहा है.
पीड़ित किसानों ने एसडीओ को आवेदन देकर मांगा मुआवजा
उद्घाटन से चार दिन पहले भी हुआ था रिसाव
परियोजना के उद्घाटन से पूर्व भी प्रभात खबर ने केनाल से रिसाव होने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी. खबर पर एसडीओ ने संज्ञान लिया था. उसके बाद स्थानीय प्रशासन और जल संसाधन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से निरीक्षण कर रिसाव बंद कराने के लिए युद्धस्तर पर काम कराया था. मुख्य केनाल के रिसाव वाले पूर्वी व पश्चिमी छोर पर दर्जनों ट्रैक्टर मिट्टी डालकर भारी डोजर चलाया गया था. साथ ही जीओ बैग भी रिसाव वाली जगह पर बिछाये गये थे. लेकिन, सारी कवायद के बाद भी एक बार फिर रिसाव होना परियोजना के भविष्य के लिए शुभ संकेत नहीं है.
40 बीघा खेतों में लगी फसल को हुआ नुकसान
शहर से सटे सरवदीपुर के उज्जवल सिंह, तारक नाथ सिंह, विनय सिंह, धन्नजय सिंह, व रामनगर के विरेंद्र पासवान, श्याम सुंदर मंडल सहित दर्जनों किसानों ने एसडीओ को आवेदन देकर बताया है कि लगभग 40 बीघा खेत में नहर का पानी फैल गया है. इससे गेहूं, मसूर व चना की फसलों को व्यापक क्षति हुई है. अगर समय रहते सिंचाई विभाग द्वारा रिसाव रोकने की व्यवस्था नहीं की गयी, तो बची फसलों को भी नुकसान हो सकता है. पीड़ित किसानों ने बड़े पैमाने पर बर्बाद हुई फसलों का सर्वेक्षण कराकर उचित मुआवजा देने की प्रशासन से मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement