प्रमंडलीय आयुक्त ने की समीक्षा बैठक
Advertisement
होली को ले चार तक होगी पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति
प्रमंडलीय आयुक्त ने की समीक्षा बैठक भागलपुर : होली में हुड़दंग न हो, इसलिए 28 फरवरी से चार मार्च तक दंडाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को होली पर विधि व्यवस्था संबंधी समीक्षा बैठक हुई. इस अवसर पर जिला पदाधिकारी भागलपुर व बांका, वरीय पुलिस […]
भागलपुर : होली में हुड़दंग न हो, इसलिए 28 फरवरी से चार मार्च तक दंडाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को होली पर विधि व्यवस्था संबंधी समीक्षा बैठक हुई. इस अवसर पर जिला पदाधिकारी भागलपुर व बांका, वरीय पुलिस अधीक्षक, भागलपुर, नवगछिया व बांका शामिल हुए. आयुक्त ने चार दिनों तक दंडाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्त के अलावा शांति बनाये रखने के लिए गश्ती दल बढ़ाने का निर्देश दिया.
धार्मिक व संवेदनशील स्थलों के आसपास विशेष चौकसी व सुरक्षा व्यवस्था के लिए कहा गया है. होलिका दहन की पहली रात सघन पेट्रोलिंग का निर्देश दिया गया है. होलिका दहन के दिन शहर में नो इंट्री के समय में भी बदलाव हो ताकि सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं पर नियंत्रण रखा जा सके.
नकली रंग-अबीर बेचने वालों पर कार्रवाई
होली पर रसायनिक पदार्थ मिलाकर नकली रंग व अबीर बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. इसकी जांच अनुमंडल पदाधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा किया जायेगा.
अश्लील गीत पर प्रतिबंध
होली पर उत्पादन एवं मद्य निषेध विभाग की नयी उत्पाद नीति के आलोक में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश देते हुए प्रमंडलीय आयुक्त ने शराबबंदी के शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कहा है. होली के दिन अश्लील गीतों व डीजे के उपयोग पर भी प्रतिबंध होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement