भागलपुर : मुख्यमंत्री के सात निश्चय के अंतर्गत पिछले दो वित्त वर्षों के तय लक्ष्य के आधार पर हुए काम के आंकड़े चिंताजनक हैं. अगले दो महीने में लक्ष्य तक पहुंचने में संशय है. आंकड़ों पर गौर करें तो कुछ योजना में तो अभी काम ठीक तरह से शुरू नहीं हो पाया है, इसमें शहरी क्षेत्र के हर घर नल, ग्रामीण क्षेत्र के हर घर गली-नाली जैसी योजनाएं शामिल हैं. पंचायती खाते से वार्ड विकास क्रियान्वयन समिति के खाते में पैसा ट्रांसफर होने का मामला भी पूरा नहीं हो सका है. यह भी सात निश्चय के गली-नली व पेयजल योजना पर संदेह व्यक्त कर रहा है.
Advertisement
सात निश्चय: आंकड़े चिंताजनक, तय काम दो महीने में हो सकेंगे पूरे
भागलपुर : मुख्यमंत्री के सात निश्चय के अंतर्गत पिछले दो वित्त वर्षों के तय लक्ष्य के आधार पर हुए काम के आंकड़े चिंताजनक हैं. अगले दो महीने में लक्ष्य तक पहुंचने में संशय है. आंकड़ों पर गौर करें तो कुछ योजना में तो अभी काम ठीक तरह से शुरू नहीं हो पाया है, इसमें शहरी […]
हर घर बिजली: बचे घर- 155499, कुल लक्षित घर की संख्या- 306873
हर घर नल (ग्रामीण): बचे वार्ड- 857, कुल लक्षित वार्ड की संख्या- 1019
हर घर नल (शहरी): बचे वार्ड- 60, कुल लक्षित घर की संख्या- 69
घर तक गली-नालियां (शहरी): बचे वार्ड- 73, कुल लक्षित वार्ड- 113
घर तक गली- नालियां (ग्रामीण): बचे वार्ड- 1353, कुल लक्षित वार्ड- 1560
शौचालय का निर्माण (शहरी): बचे वार्ड- 57, कुल लक्षित वार्ड- 116
शौचालय का निर्माण (ग्रामीण): बची पंचायत-66, कुल लक्षित पंचायत- 104
वार्ड विकास व क्रियान्वयन समिति के खाते में पैसे ट्रांसफर हो रहे हैं. हर पंचायत में काम शुरू है. जल्द ही निर्धारित वार्ड में काम को पूरा किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement